बिजली मंत्री की वायदाखिलाफी के खिलाफ बिजली कर्मियों ने मंगलवार को एसई आफिस सेक्टर 23 में आक्रोश प्रदर्शन किया। जिसमें विभिन्न सब डिवीजन से बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया। आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के प्रदेशव्यापी आह्वान पर आयोजित धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता सर्कल सचिव कृष्ण कुमार कालीरमन ने की। प्रदर्शन में इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया व एएचपीसी वर्कर यूनियन के उपाध्यक्ष सुभाष लांबा,आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन के कोषाध्यक्ष शशिकांत राय, एएचपीसी वर्कर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी, सर्कल सचिव रामचरण, पूर्व उपाध्यक्ष सतपाल नरवत, पूर्व सर्कल सचिव लज्जा राम, अशोक कुमार, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान नवल सिंह, सचिव जयपाल चौहान, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान करतार सिंह, सचिव युद्धवीर सिंह खत्री, यूनिट कमेटी के नेता रामकेश साहरण, धर्मेंद्र तेवतिया,भूप सिंह, गिरीश राजपूत, देवेन्द्र त्यागी दिनेश शर्मा, अशरफ खान,सीसी सदस्य मनोज जाखड़, विनोद शर्मा आदि मौजूद थे।
प्रदर्शन के बाद बिजली मंत्री के नाम ज्ञापन अधीक्षण अभियंता नरेश ककड़ को सौंपा गया। प्रदर्शन में चेतावनी दी कि अगर 10 अक्टूबर को बिजली मंत्री के साथ हुई बातचीत में मानी हुई मांगों को लागू नहीं किया और पुरानी पेंशन बहाली, ठेका कर्मियों की रेगुलराइजेशन व निजीकरण पर रोक लगाने आदि मांगों का समाधान नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस अवसर पर सर्व सम्मति से पारित प्रस्ताव में 4 फरवरी को रोहतक में होने वाली आक्रोश रैली में बिजली कर्मचारियों हजारों की संख्या में भाग लेने का ऐलान किया। प्रदर्शन में बिजली कर्मचारियों की सेक्टर 23 स्थित रिहायशी मकान खाली करा कर कोई सरकारी प्रोजेक्ट लगाने के प्रयासों की घोर निन्दा की और इसका डटकर विरोध करने का फैसला लिया गया। एआईएसजीईएफ के कोषाध्यक्ष शशिकांत राय ने बिजली कर्मचारियों की मांगों एवं आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया और 16 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़ चढ़कर शामिल होने का आह्वान किया।