शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर हुआ आयोजित
-रेडक्रॉस सोसायटी ने यूथ फाउंडेशन के सहयोग से गांव धर्मपुर में लगाया रक्तदान शिविर
गुरुग्राम। जिला रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से शहीदी दिवस पर गांव धर्मपुर स्थित शहीद भगत सिंह प्रतिमा, नियर श्री कृष्ण वाटिका चौक में उपायुक्त निशांत कुमार यादव व अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में यूथ फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता पूर्व प्रदेश मंत्री मनीष यादव ने किया साथ ही रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सभी को अपने विचारों से प्रेरित किया।
रक्त दाताओं को अपने संदेश में सचिव विकास कुमार ने कहा कि रक्तदान एक महान काम है। हर व्यक्ति इस कार्य में आगे रहे। उन्होंने कहा कि रक्तदान से व्यक्ति खुद को स्वस्थ रख सकता है। रक्तदान करने से ब्लडप्रेशर एवं दिल के दौरे के जोख़िम से व तनाव से बचाता है, इसलिए रक्तदान जरुर करें।
शिविर में जिला रेड क्रॉस सोसायटी से रक्तदान संयोजक अतुल कुमार पाराशर ने किया। आज शिविर में अतुल कुमार पाराशर ने अपने 57 वें जन्मदिवस पर 27 वीं बार रक्तदान किया।
नागरिक अस्पताल ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया।