क्रिस्टल क्राउन इवेंट्स डिजाइनर की शाम सीज05 आयोजन हुआ: सुशांत यूनिवर्सिटी मैं

क्रिस्टल क्राउन इवेंट्स डिजाइनर की शाम सीज05 आयोजन हुआ: सुशांत यूनिवर्सिटी मैं       



डिजाइनर की शाम सीज05 आयोजन हुआ: सुशांत यूनिवर्सिटी मैं *का आयोजन भव्य मिलेनियम सिटी की जानी मानी सुशांत उनिवर्टी में आयोजक क्रिस्टल क्राउन इवेंट्स के द्वारा किया गया । वेन्यू पार्टनर सुशांत यूनिवर्टी ओर मैनेजमेंट ने मिलकर   किया गया और गुरमीत सिंह टाइटल स्पॉन्सर परफ्यूम प्वाइंट , सागर राय ई.ल.ट. ग्रुप , एनजीओ पार्टनर हीरा अमित रोहिल्ला फाउंडर ए फाउंडेशन ट्रस्ट (मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम) , डिजाइनर कीर्ति कौर (देसी धागा ऑफ इंडिया) मुख्य अतिथि गण  कोशल प्रीत कौर डीन सुशांत यूनिवर्सिटी गुरुग्राम हरियाणा,दीपा चौधरी एसेंस ब्रांड तिंबुक्तू हब चेयरमैन, विकी यादव , सृजना अधिकारी , पुजा धंकर ,डॉक्टर चारु दत्त अरोड़ा, कृष्ण कुमार यादव, संदीप अहुलुवालिया,मेघना , रूबी , मोनिका खान,कुसुम यादव ,अनिल अर्या, हर्षिता भास्कर , जैकलीन जिंदल ने कार्यक्रम में अपनी मोजुदगी से चार चांद लगाए ओर सभी स्टूडेंट्स को मोटिवेट ओर सर्टिफिकेट दिए सम्मान स्वरूप ओर विजेताओं का हौसला अफजाई भी किया।


*बनाऊंगा मै तो बनेगा भारत महान का संदेश दिया हीरा अमित रोहिल्ला द्वारा*


ए फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक और एसेंस ब्रांड टिम्बकटूहब के चेयरमैन जेस्चर रिकॉग्निशन  सुशांत यूनिवर्सिटी के चांसलर टीम के साथ मिट्टी के रस के माध्यम से राष्ट्र आशिक टेराकोटा हस्तनिर्मित प्लेट ट्रॉफी इंटियावे और मां सरस्वती मूर्ति का प्रतीक सनातन संस्कृति सर्वोपरि मुल मंत्र को मानते हुए मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला द्वारा ए फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सम्मान स्वरूप दिया गया ओर साथ में उनकी ब्रांड एंबेसडर दीपा चौधरी एसेंस ब्रांड चेयरमैन भी उपस्थित रहीं और जन संदेश भी दिया गया कि नारी शक्ति को आगे आकर मजबूती से कार्य करना होगा ओर  ए फाउंडेशन ट्रस्ट पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है के लिए निस्वार्थ कार्य कर रही हैं ओर फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला द्वारा *कुम्हार मित्र बने ओर मिट्टी से बनी चीजें अपनी जीवन शैली में शामिल कर देश की कला ओर अर्थव्यवस्था को मजबूती दे*

आयोजक क्रिस्टल क्राउन hइवेंट्स उत्कृष्ट आतिथ्य और व्यवहार के साथ-साथ मिलेनियम सिटी में प्रभावशाली कार्यक्रम कर रहे हैं ।


हम आयोजकों और कार्यक्रम प्रायोजकों और विश्वविद्यालय प्रबंधन और प्रतिभाशाली युवा और प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई देते हैं। 

सभी स्टूडेंट्स ने अपनी विशेष कार्यकर्म पैश किए ओर फैशन शो डिजाइनर डेनिम से बने परिधान की नया आयाम से प्रस्तुत किया गया ओर सभी को स्टूडेंट्स का क्रेटिव वर्क बहुत अच्छा लगा ओर नव भारत निर्माण में इसका उल्लेख किया जाएगा सुशांत यूनिवर्सिटी द्वारा सबका मंगल हो हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गई, जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال