द्रोणाचार्य कॉलेज के छात्र योगेश ने जीता 10 हजार रुपए का ईनाम
गुरुग्राम। रेखा वैष्णव। न्यू रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य गवर्मेंट कॉलेज, गुरुग्राम के छात्र योगेश ने "इन्वेस्टफुल पोर्टफोलियो लीग" प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हांसिल किया जिसमें उसे 10 हजार रुपए का ईनाम दिया गया।कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो. लीलमणी गौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में फरवरी में इंवेस्ट फॉर एड्यू कंपनी द्वारा करवाया गया था। जिसमें वित्तीय साक्षरता पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया था। इंवेस्ट फॉर एड्यू ग्रुप द्वारा विद्यार्थियों को वित्त संबंधी महत्वपूर्ण शब्दों, उत्पादों और सेवाओं को समझाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।बताते चलें कि यह ग्रुप स्टॉक मार्केट के तकनीकी विश्लेषण एवं प्रारंभिक निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश, और निर्धारित आय संबंधित मूलभूत विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान करता है। महाविद्यालय के छात्र तापेश मंडल, आयुष यादव और पलक राजपूत ने इंवेस्ट फॉर एड्यू के अंतर्गत एलीवेट इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरा किया और एक्सीलेंस सर्टिफिकेट प्राप्त किया। भूमिका शर्मा, भुवनेश यादव और योगेश सिंह को प्रशंसा प्रमाणपत्र मिला। नेहा शर्मा और आंचल कुमारी को कंप्लीशन सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। कॉलेज प्रिंसिपल घनश्याम दास ने प्लेसमेंट सेल इंचार्ज पूनम कपूर की मौजूदगी में न केवल योगेश की पीठ थपथपाई बल्कि सभी छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई भी दी।