जीरो ग्रेविटी जिम्नास्टिक्स अकादमी के खिलाडिय़ों ने जीते 22 मेडल
इंटर अकादमी जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में दिखाया जलवा
गुरुग्राम। जीरो ग्रेविटी जिम्नास्टिक्स अकादमी के खिलाडिय़ों ने लेवल-1 की जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 22 मेडल जीते हैं।
लेवल-1 के इन खिलाडिय़ों में विभूति, अभिनूर, धरित्री, जल पटेल, सिया, शगुन, स्नेहा, वर्षा, अनन्या, कनिष्का, भुविका मंगला, विधि मंगला, नीरा, पीहू, जय वर्धन, पुलकित, आरव, हिमांश, गुरुनिवाज सिंह, मुदित, दैवत, दर्पित, विकी, कैना, रेयांश मंगला ने मेडल जीतकर सम्मान बढ़ाया। लेवल-3 में शिवन्या और दक्ष सैनी ने भी मेडल जीते। खिलाडिय़ों की जीत पर कोच विजय, विनीष (चिन्टू) और अंजलि ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के लिए उनका सदा प्रयास रहता है। खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं। बेहतर प्रशिक्षण देकर खिलाडिय़ों को मजबूत बनाया जा रहा है।