रेड क्रॉस की ओर से शिविर में एनबीजीएसएम कॉलेज में 33 यूनिट रक्त दान हुआ
-शिविर का शुभारंभ सोहना एसडीएम सोनू भट्ट ने किया
गुरुग्राम। जिला रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से सोहना स्थित एनबीजीएसएम कॉलेज में उपायुक्त निशांत कुमार यादव व अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन एवं रेड क्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां 33 यूनिट रक्त एकत्रित गया।
शिविर का शुभारंभ सोहना एसडीएम सोनू भट्ट द्वारा किया गया। एसडीएम सोनू भट्ट एवं एनबीजीएसएम कॉलेज के प्रेसिडेंट रविंद्र सिंह मन्हास, प्रिंसिपल डीपी सिंह, वाईआरसी इंचार्ज मेघा ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया व सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रेड क्रास सचिव विकास कुमार ने बताया कि बहुत से लोगों को तत्काल में रक्त की आवश्यकता हो जाती है। रक्तदान करके हम आसानी से उन्हें जीवन दान दे सकते हैं, यह दुनिया में किसी काम को करके मिलने वाली सबसे बड़ी संतुष्टि में से एक है, जिसे रक्तदान करने वाला ही अनुभव कर सकता है। इसके अलावा रक्तदान करने वाला व्यक्ति समाज में गौरवान्वित स्थान रखता है और दूसरों को उनसे प्रेरणा भी मिलती है। शिविर का संयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी से अतुल कुमार पाराशर ने किया तथा सरोज एवं एनबीजीएसएम कॉलेज से डॉ. जितेंद्र, डॉक्टर सतपाल, डॉ. भूपेश, डॉ. अंशिका, डॉ. नरेंद्र, डॉक्टर नेहा गुप्ता एवं सिविल अस्पताल की ब्लड बैंक टीम ने विशेष सहयोग किया।