5 लोगों की मौत पर दरियादिली दिखाए प्रशासन : पंकज डावर
मृतकों के परिजनों को मिले मुआवजा
सभी मृतक परिवार गरीब परिवार से
गुड़गांव, 21 अप्रैल
अर्जुन नगर कालोनी में बीती रात शमशान घाट की चार दीवारी गिरने से हुए हादसे में 5 लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने मृतकों के परिवार जनों से मिलकर उन्हे सांत्वना दी और संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर पंकज डावर ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दरियादिली दिखाए और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे।
पंकज डावर ने बताया कि मरने वालों में तान्या पुत्री विनोद निवासी वीर नगर उम्र-11 वर्ष, खुशबू पुत्री सुनील कुमार निवासी वीर नगर, देवीदयाल उर्फ पप्पू निवासी अर्जुन नगर उम्र-70 वर्ष, मनोज गाबा निवासी अर्जुन नगर उम्र-54 वर्ष, कृष्ण कुमार निवासी अर्जुन नगर उम्र-52 के रूप में शामिल हैं तथा दिलीप कुमार उर्फ दीपा प्रधान निवासी अर्जुन नगर इस घटना में घायल हो गए हैं। इन परिवारों ने दीवार तोड़कर दोबारा से बनाने और भविष्य में किसी दुर्घटना से बचने के लिए पहले ही शमशान घाट के पदाधिकारियों को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और इतना बड़ा हादसा हो गया। उक्त तीनों मृतक अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे, जिन दोनों बच्चियों की मौत हुई है उनके भी परिवारजन निहायत गरीब हैं। डावर ने गुरुग्राम के जिला अधिकारी व गुरुग्राम के निगमायुक्त से अपील की है कि इन सभी परिवारजनों को जिला प्रशासन मुआवजा जारी करे जिससे मृतकों के परिवारजनों को सहायता मिल सके।