श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विवि में मानवता स्वास्थ्य शिक्षा फाउंडेशन ने लगाया जांच शिविर
-शिविर में प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञों ने की लोगों की जांच
गुरुग्राम। मानवता स्वास्थ्य शिक्षा फाउंडेशन एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महिला अध्ययन केंद्र द्वारा निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। दो दिन तक चले इस शिविर में अनेक विद्यार्थियों, फैकल्टी ने जांच कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर का शुभारंभ कुलपति मुरली मनोहर पाठक व रजिस्ट्रार संतोष कुमार श्रीवास्तव ने किया। काशी विद्यापीठ से महामंत्री राज राजेश्वराचार्य मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।
मानवता स्वास्थ्य शिक्षा फाउंडेशन से पंकज रोहिल्ला, कविता सरकार, रामकिशोर, संजय कुमार ने शिविर का बेहतर संचालन किया। इस दौरान ब्लड कैंसर के मिथक एवं तथ्य पर आर्टेमिस अस्पताल से हेमेटो ऑन्कोलॉजी युनिट प्रमुख डा. गौरव दीक्षित, स्ट्रोक एवं न्यूरोलॉजिस्ट डा. भूपेश कुमार ने अहम जानकारियां दीं। क्लॉव डेंटल संस्थान से दन्त विशेषज्ञ डा. अमीरा खान ने दांतों के रखरखाव को लेकर जागरुक किया।
टीम ने 62 लोगों के दांतों की जांच व स्कैनिंग की। सेंटर फॉर साइट से दीपक खेरवाल, फरीद खान उनकी टीम ने 235 लोगों के नेत्रों की जांच की। क्लॉव डेंटल से हरदीप मौजूद रहे। डा. परवेश, डा. अमीरा खान, डा. प्रीति रघुवंशी, डा. हुमरया ने भी अहम जानकारियां दीं। हेल्थ प्राइम डायगनोस्टिक की ओर से अमित मौज्ूद रहे। उनकी टीम ने 98 लोागों के कोलेस्ट्रोल व थायराइड की जांच की। होम्यो एमिगो से विनय तिवारी मौजूद रहे। उनकी टीम में शामिल डा. अंजलि शर्मा, डा. आकांक्षा यादव ने 136 लोगों का होम्योपैथी उपचार किया। महिला अध्ययन केंद्र से डा. सविता राय, यूनिवर्सिटी हेल्थ केयर से डा. केएल ठाकुर ने शिरकत की। डा. प्रमोद अटवाल ने लाइफ स्टाइल पर अपना वक्तव्य दिया। शिविर में कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोलॉजी के अलावा 243 लोगों का बीपी, 243 का शुगर, 32 की ईसीजी व 98 लोगों की बीएमडी की जांच लोगों ने कराई। ज्यादातर लोगों में हड्डियों व बॉडी पेन की शिकायत मिली।