मौजाबाद गांव में समाज उत्थान न्यास ने की काउंसलिंग क्लास
-बच्चों को कैरियर संबंधी जानकारियां दी गई
गुरुग्राम। समाज उत्थान न्यास के तत्वावधान में एवं समस्त ग्रामवासी मौजाबाद गांव, गुरुग्राम के सहयोग से 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं पास आउट, परिणाम के इंतजार में बैठे छात्रों के लिए काउंसलिंग क्लास का आयोजन किया गया।
मौजाबाद गांव के शिव मंदिर में आयोजित इस आयोजन में काफी संख्या में ग्रामीण, छात्र-छात्राएं पहुंचे। समाज उत्थान न्यास काउंसिलिंग टीम की ओर से डिफेंस एवं बैंकिंग क्षेत्र से बुधराम सैनी, फाइनेंस क्षेत्र से कुलवंत सैनी, महावीर और गगन दीप ने मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में अपना वक्तव्य दिया। इस दौरान पूर्व सरपंच काबुल चंद, रामकिशन, बल्ली राम, देवेंद्र, चंदरभान, रामलाल सैनी, शुगन चंद, वेद प्रकाश, शिवदयाल, कृष्ण सैनी, राजेश मौजूद रहे। सभी मोटिवेशनल स्पीकर ने बच्चों को उनके कैरियर संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें सही दिशा चुनने में किसी भी तरह से असमंजस की स्थिति में नहीं रहना चाहिए। फैसला चाहे थोड़ा देर से लें, लेकिन सोच-समझकर लें। माता-पिता से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों पर अपने सपने थोपें नहीं। उन्हें फ्री माइंड से अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र छोड़ दें। अगर किसी भी तरह से कोई असमंजस की स्थिति होती भी है तो कांउसलर से संपर्क किया जा सकता है।