रविवार को गुड़गांव स्थित कार्यालय पर भारतीय कमेरा वर्ग पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें 2024 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चर्चा की गई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव श्री प्रीतम सिंह जांगिड़ व अन्य नेताओं ने बताया कि पार्टी सभी दस सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। फिलहाल दो प्रत्याशी गुड़गांव से श्रीमती पुष्पा शर्मा जांगिड़ व सिरसा लोकसभा से श्री राजेश मेहंदिया के नाम घोषित किए जा चुके हैं और बाकी आठों सीटों के भी नाम व पार्टी का घोषणा पत्र भी शीघ्र जारी कर दिया जाएगा पार्टी अपने दम पर अपने चुनाव लड़ेगी।
बहुत ही जल्द उन सभी नामों की भी घोषणा कर दी जाएगी जो लोकसभा चुनावों में प्रत्याशी हैं। इस मीटिग में पार्टी की राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती पुष्पा शर्मा जांगिड़, पार्टी राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जांगिड़, श्री शिवदत्त जांगिड़ जी,श्री आनंद जांगिड़ जी ,राष्ट्रीय सचिव ,डा. महेन्द्र सिंह सैन, मेवात से भी चौधरी रहीस ख़ान राष्ट्रीय सचिव, सिरसा से डा. राजेश मेंहंदिया , रोहतक से श्री रमेश पांचाल जी,अनिल प्रजापति ,श्री महेंद्र जांगिड़ व श्री शिवनारायण जांगिड़ जी , शहीदखान जी सरपंच, जुनैद खान बिसरू,डा. अफ़ज़ल,शौकत खान, अताउल्लाह खान जी कैप्टन फिरोज व अन्य राष्ट्रीय एवं प्रदेश के काफ़ी पदाधिकारी मौजूद रहे।