एडवोकेट हेमंत चौहान श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बने
गुड़गांव । श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से हेमंत चौहान को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
आज गुड़गांव में आयोजित एक भव्य समारोह में संस्था की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला सुखदेव गोगामैडी ने यह घोषणा की ।
उन्होंने इस अवसर पर नवनियुक्त हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट हेमंत चौहान को नियुक्त पत्र भी सौंपा।
इस अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्री करणी राजपूत सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी डाक्टर संजय चौहान, जीतू पहलवान , डाक्टर अभय राज सिंह के साथ ही संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।