पंडित फाउण्डेशन ट्रस्ट ने भावना शर्मा को किया सम्मानित

 


गुरुग्राम। सामाजिक संस्था पंडित फाउण्डेशन ट्रस्ट जिला गुरुग्राम द्वारा भावना शर्मा पुत्री मुकेश कुमार शर्मा को लगातार 3 सैमेस्टर में गोल्ड मैडल मिलने पर गुरुग्राम विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता व श्री श्याम परिवार महासंघ के अध्यक्ष मुकेश शर्मा पहलवान, हरियाणा महासचिव जेपी शर्मा, कैलाश चंद शर्मा, सुभाष चंद शर्मा, डीपी शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा द्वारा भगवान श्री परशुराम का फरसा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

संस्था ने भावना के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। वक्ताओं ने भावना शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भावना ने कड़ी मेहनत के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। समाज को भावना पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता अपनी बेटियों को उच्च से उच्च शिक्षा दिलाएं, ताकि वे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर समाज व परिवार का नाम रोशन कर सकें। आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال