हजारों परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर
सैकड़ो परिवारों से मिले पंकज डावर,
डावर ने कहा निजी स्कूलों को हर एक बच्चे का देना पड़ेगा दाखिला
गुरुग्राम। रेखा वैष्णव।
गुरुग्राम जिले में हजारों की संख्या में छोटे-बड़े निजी स्कूल हैं। यहां सरकार की योजना के तहत सभी निजी स्कूलों को गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों के बच्चों का प्रवेश लेकर फ्री शिक्षा देनी थी। इसके लिए आरटीई के तहत निवास स्थान से एक किलोमीटर के अंदर आने वाले स्कूलों में ऐसे परिवार के बच्चे प्रवेश ले सकते हैं। जिन बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश लेना था अप्रेल माह से पहले ही सभी अभिभावकों ने आरटीई के तहत आवेदन भी कर दिया था लेकिन अब स्कूलों में सामान्य बच्चों की एडमिशन प्रक्रिया समाप्त पूरी होने के बाद भी निजी स्कूल ऐसे परिवारों के बच्चों का दाखिला नहीं ले रहे हैं, वहीं हजारों अभिभावक या तो निजी स्कूलों के चक्कर लगा रहे हैं या फिर शिक्षा विभाग के, पर कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसी संदर्भ वीरवार को सैकड़ों बच्चों के अभिभावक ब्लाक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर एकजुट हुए और स्थानीय कांग्रेसी नेता पंकज डावर के सामने अपनी बात रखी।
इस संदर्भ में पंकज डावर ने कहा कि पूरे जिले में हजारों की संख्या में बच्चों ने आरटीई के तहत दाखिला पाने के लिए आवेदन किया है। डावर ने कहा कि हजाराे अभिभाकों ने शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी को लिखित में शिकायत दी है। आगामी एक सप्ताह में अगर बच्चों का दाखिला नहीं हो जाता है तो जिले भर के ऐसे परिवार अपने बच्चों के साथ शिक्षा विभाग के कार्यलय के बाहर बैठकर प्रदर्शन करेंगे। पंकज डावर ने कहा कि अगर आरटीई के तहत एक भी बच्चे का दाखिला नहीं हुआ तो उस मामले को वे अदालती माध्यम हल कराएंगे। इस मौके पर कांग्रेसी नेता मुकेश सिंगला,मनोज आहूजा,कुलदीप मोलाहेड़ा,गुरिंदरजीत सिंह,सुधीर भदौरिया,विनोद कुमार,गगन धनकोट आदि मौजूद रहे।
फोटो— गरीब परिवारों के बच्चों के दाखिले के संदर्भ में बच्चों के अभिभाकों के साथ पंकज डावर।