युवाओं को खेलों में आगे आना चाहिए: सुशील बदरवाल

 गुरुग्राम की पावन धारा पर सेक्टर 51 गुरुग्राम यूनिवर्सिटी मे आयोजित   2ंnd VFC फाइट नाईट MMA  a   AND PRO चैंपियनशिप 2024 का भव्य आयोजन किया गया.

इस आयोजन मैं देश-विदेश के 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

 कार्यक्रम का शुभारंभ  डॉ नरहरी सिंह बांगड़ आईएएस कमिशनर म्युनिसिपल कारपोरेशन गुरुग्राम के द्वारा किया गया.

डॉ नरहरी सिंह बांगड़ जी इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की इस तरह के आयोजनों से युवाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है. जिससे वो देश विदेश मे देश का परचम फहराते है.

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर दिनेश कुमार जी व रजिस्ट्रार डॉ राजीव कुमार जी ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया और आयोजन टीम को अच्छे कार्यक्रम के लिए शुभकामनायें व आशीर्वाद दिया.

इस भव्य कार्यकर्म मे गुरुग्राम की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत कर कार्यकर्म को और भव्य बनाने का कार्य किया.. महिला मोर्चा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी जी , गुरुग्राम बीजेपी के अध्यक्ष कमल यादव जी , भारतीय हैंडबाल संघ के उपाध्यक्ष मुकुल यादव जी,कैंविन फाउंडेशन के संस्थापक D P गोयल जी ,महिला मोर्चा गुड़गांव की अध्यक्ष सोनिया यादव जी , 

जन सेवक क्रांति पार्टी के अध्यक्ष अंकित अलख  जी व  उनकी टीम, मिसिज हरियाणा रितु कटारिया जी, विकास भारती फाउंडेशन की फाउंडर भारती जैन जी , समाजसेविका अनु यादव जी ,सिविल डिफेन्स चीफ राजेश दुआ जी , गोल्डन वैली ट्रस्ट से प्रेमलता यादव जी , सेंटर फॉर साइट से दीपक जी,श्री कृष्णा प्रॉपर्टी के ऑनर संदीप दहिया जी , पुलिस वर्ल्ड गेम के गोल्ड मेडिलिस्ट जयवीर जी,श्री जयपाल जी, पावर लिफ्टलिंग के वर्ल्ड मेडिलिस्ट नरेश जी, व कृष्णा जी,दर्शन सिंह हुड़्डा जी, होटल पार्टनर  सुरेंदर ग्रेवाल जी ,कालू पहलवान जी,विशेष रूप से उपस्थित रहे.

प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर बदरवाल ग्रुप के चैयरमेन सुशील बदरवाल जी व FX स्टॉक से दीपक मालिक जी व उनकी टीम के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.

सुशील बदरवाल जे ने युवाओं को खेलो मे आगे आने का आह्वान किया.

आयोजन टीम के धर्मेन्द्र फ़ौजी जी, राकेश आर्य जी, रविन्दर बल्हारा जी, डॉ रेनू सहरावत, डॉ सुनीता कोक डायरेक्टर स्पोर्ट गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, संजय पहलवान, सागर गुर्जर ने सभी का धन्यवाद किया.



रविन्दर बल्हारा जो खुद एक अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी है उन्होंने खेल को अपनाने की अपील करते हुए कहा की खेल को अपना कर देश का नाम रोशन करें.

डॉ रेनू सहरावत ने अच्छे खानपान को अपनाने की अपील की.

धर्मेंदर फ़ौजी के द्वारा युवाओं को नशे से दूर रह कर खेल मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال