जीयू में आयोजित इंटर कॉलेज किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

 जीयू में आयोजित इंटर कॉलेज किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

55 किलो भार वर्ग में सौरभ, 57  किलो भार वर्ग में कैलाश , 73  किलो भार वर्ग में पीयूष लाम्बा ने जीता पदक  


शुक्रवार 19 अप्रैल को गुरुग्राम विवि के खेल विभाग ने एक दिवसीय 'इंटर कॉलेज किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर सेक्टर 51 में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। टूर्नामेंट में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से संबद्ध 4 कॉलेजो के करीब 35  विद्यार्थियों ने अलग अलग भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा और जोश का बेहतरीन प्रदर्शन किया। 55  किलो भार वर्ग में सौरभ ने पहला दीपक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 57 किलो भार वर्ग में कैलाश ने पहला, योगेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 73  किलो भार वर्ग में पीयूष लाम्बा ने पहला,  अंकित ने दूसरा  स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार  ने मेडल देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष और गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित हुए कहा कि किक बॉक्सिंग एक बेहतरीन खेल है, यह हमें स्थिरता, धैर्य, ध्यान, और कौशल विकसित करने में मदद करता है। 


इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार तो आता ही है साथ ही साथ उनमें आत्मविश्वास भी पैदा होता है।।उन्होंने कहा कि किक बॉक्सिंग सहित सभी खेलों को आगे बढ़ाने के लिए गुरुग्राम विश्वविद्यालय पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस मौके पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति ने  एक से 10 अप्रैल तक आयोजित हुए किक बॉक्सिंग सह आत्मरक्षा शिविर में भाग लेने वाली छात्राओं को भी मेडल प्रदान कर सम्मानित किया I कुलपति ने विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉक्टर सुनीता कोक को टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी I गुरुग्राम विवि के कुलसचिव डॉ राजीव कुमार सिंह ने भी विजेताओं को शुभकामनाएं दी I

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال