विजय खटाना बसपा के लोकसभा प्रत्याशी होंगे



विजय खटाना बसपा के लोकसभा प्रत्याशी होंगे

 केन्द्रीय प्रभारी रणधीर बेनीवाल ने पत्रकार वार्ता में घोषणा की ।

प्रत्याशी विजय खटाना ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए हुंकार भरी

गुड़गांव।

आज गुड़गांव में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बसपा के केंद्रीय प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल ने यह घोषणा की ।
उन्होंने कहा कि बसपा की मूल नीति समाज के प्रत्येक वर्ग में पिछड़ों और दलितों और दबे कुचले लोगों को सशक्त और समृद्ध बना कर देश की मुख्य धारा में लाना है।

उन्होंने कहा कि मुझे बसपा का एक साधारण कार्यकर्ता होने के नाते मुझे बसपा का लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।


बसपा के लोकसभा प्रत्याशी विजय खटाना ने कहा कि हम आदरणीय बहन मायावती जी के सपनों और बसपा की समाजवादी नीतियों को लागू करने और समाज और देश का विकास करना है।

उन्होंने कहा कि मुझे बसपा का एक साधारण कार्यकर्ता होने के नाते आदरणीया बहन मायावती जी ने गुड़गांव लोकसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए अपनी ओर से उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

मै अपनी ओर से यह विश्वास भी दिलाता हूं कि बसपा की नीतियों को आम मतदाता तक पहुंचाने और उनका विश्वास जीतने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।
उन्होंने कहा कि हम बसपा की नीतियों को जनहित में लागू कराने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा।

इस अवसर पर बसपा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष , और प्रदेश स्तरीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال