गरीबों के मसीहा बने फाजिलपुरिया : प्रशांत शर्मा

 गरीबों के मसीहा बने फाजिलपुरिया : प्रशांत शर्मा

दिनाँक 28 अप्रैल अपने सभी राजनैतिक कार्यक्रमो को पूरा करने के पश्चात राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिय जिन्होंने गुरुग्राम का डंका बॉलीवुड में तो बजाया ही है  परंतु अब जन नायक जनता पार्टी के गुरुग्राम लोकसभा प्रत्याशी बन कर अपने क्षेत्र की सेवा करने के लिए निकल पड़े है ।


फाजिलपुरिया देर रात सेक्टर 9 में स्थित झुग्गियों में गरीब परिवारों से मिलने  पहुंचे । प्रशांत शर्मा जो की पिछले 6 वर्षो से झुग्गियों के गरीब बच्चो को ' मिशन सड़क से आसमान ' के तहत  शिक्षा देने का कार्य कर रहे है , उनके निमंत्रण पर फाजिलपुरिया बच्चो से मिलने पहुंचे ।


बच्चे भी फाजिलपुरिया से मिल कर बहुत खुश हुए ।परिवारों के पास पैसे न होने के कारण जो बच्चे पढ़ाई में बहुत  अच्छे है वो बच्चे  भी स्कूल जाने में असमर्थ है ।

इसी परेशानी को देखते हुए फाजिलपुरिया ने 3 होनहार छात्राओं का पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का वादा किया है ।

और साथ ही साथ पानी की समस्या को देखते हुए 

फाजिलपुरिया जी ने पानी की पाइपलाइन डलवाने का भी वादा किया है ।कार्यक्रम में फाजिलपुरिया जी के साथ ऋषिराज राणा जी भी मौजूद रहे ।

फाजिलपुरिया जी का स्वागत ललित यादव , आकाश कुमार उर्फ मुस्सी, अरबाज खान, करण , अनमोल रत्न  एवम मराठी महासभा के सदस्य बंटी और  हेमंत ने किया ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال