गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के छात्रों को इंटर्नशिप के मिलेंगे बेहतर अवसर, साइन एम्ओयू
देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं में से एक सीएसआईआर आईआईसीटी के साथ करार
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने रसायन विज्ञान और अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों में विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के उदेश्य से देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं में से एक सीएसआईआर आईआईसीटी के साथ एम्ओयू पर हस्ताक्षर किए है । इस करार पर विश्वविद्यालय की तरफ से कुलपति प्रो. दिनेश कुमार, सीएसआईआर आईआईसीटी की तरफ से निदेशक डॉ श्रीनिवास रेड्डी ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है । इस मौके पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि दोनों संस्थानों के बीच हुए समझौते के तहत आने वाले समय में जीयू के छात्र सीएसआईआर आईआईसीटी हैदराबाद में इंटर्नशिप कर सकेंगे। इंटर्नशिप के लिए छात्रों का चयन तय मानकों पर किया जाएगा। दोनों संस्थानों के विशेषज्ञ छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। आगे कुलपति ने बताया कि इसके तहत जीयू के छात्रों को एडवांस अनुसंधान तकनीकों के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया जाएगा । इसके तहत अनुसंधान और शिक्षण के विभिन्न क्षेत्रों में जीयू के संकाय सदस्य और आईआईसीटी के वैज्ञानिक मिलकर काम करेंगे इसमें अतिथि व्याख्यान/संकाय दौरे, पुस्तकालय सुविधाओं तक पहुंच आदि भी सम्मिलित है । कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बताया कि दोनों संस्थानों के बीच हुए समझौते का फायदा छात्रों को मिलेगा। बता दे कि सीएसआईआर आईआईसीटी की शुरुवात 1944 में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान के लिए केंद्रीय प्रयोगशालाओं के रूप में हुई थी। इसने अपनी सत्तर साल की यात्रा के दौरान एक गतिशील, अभिनव और परिणाम उन्मुख अनुसंधान एवं विकास संगठन के रूप में अपनी पहचान बनाई है। सीएसआईआर-आईआईसीटी एक विश्वसनीय अनुसंधान एवं विकास भागीदार के रूप में औद्योगिक ग्राहकों के बीच जो प्रतिष्ठा स्थापित कर सका है I इस मौके पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की वरिष्ठ प्रोफेसर प्रोफेसर सरला बालचंद्रन भी उपस्थित रही I