गुरुग्राम । रेखा वैष्णव। डाक्टर भीमराव आंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी धनवापुर, सेक्टर -104, गुरुग्राम द्वारा धनवापुर गांव स्थित भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर भवन गांव धनवापुर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 133 वी जयंती बड़े धूम धाम से मनायी गयी। इस समारोह पर समारोह के आयोजको ने आज के मुख्य अतिथि वार्ड 12 पार्षद भाई नवीन दहिया का फूल- मालाओं और जय भीम के जयकारों से भव्य सवागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाई नवीन दहिया ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित किया और समारोह में उपसिथत सभी भीम बंधुओ को बाबा साहब जी की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि सभी देश वासियों को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी का सदैव ऋणी रहना चाहिए क्योंकि उन्होंने हमें दुनिया का सबसे शानदार एवं बेहतरीन संविधान दिया है।
इस अवसर पर गुरुग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता श्री मुकेश सिंगला ने बताया कि आज पूरे विश्व मे भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी की 133 वी जयंती बड़े स्तर पर धूम धाम से मनायी जा रही है। हमे बाबा साहब जी के संदेश शिक्षित बनो, संघठित रहो और संघर्ष करो को अपने जीवन मे आत्मसात करना चाहिए।
बाबा साहब जी ने कहा था *शिक्षा वो शेरनी का वो दूध है जो इसे पियेगा वह दहाडेगा*।
इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा के हरियाणा प्रदेश महासचिव वजीर सिंगला ने बताया कि विश्वरत्न,ज्ञान के प्रतीक, भारतीय नारी के मुक्तिदाता और करोड़ो दलितों,वंचितों ,शोषितों के मशीहा बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी दुनिया के सबसे महानतम व्यक्ति है जिनकी जयंती पूरे विश्व मे बहुत ही धूम धाम से मनायी जाती है।
इस अवसर पर बैरवा समाज के प्रधान श्री चुन्नीलाल बैरवा ने बताया कि हमे अपने समाज के लोगो मे शिक्षा के प्रति जागरूक करना होगा। शिक्षा के द्वारा ही कोई समाज उन्नति कर सकता है।
भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह में सैंकड़ो भीम बंधुओ ने अपने मशीहा को पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया और बड़े धूम धाम से जयंती मनायी।
इस अवसर पर श्री सुरेश नाहरवाल, श्री बलबीर सिंह भिधलान , श्री रमेश नाहरवाल, भामा साहा श्री जगदीश बैरवा, श्री हीरा लाल बैरवा , श्री फूल सिंह जाटव, श्री गंगा राम निगम, भाई धीरज नाहर वाल, श्री संतोष सावरिया, श्री सुंदर टेकेदार, श्री राकेश बैरवा , श्री नरेन्द्र सिंह चौहान, श्री दीपक माही, श्री जितेंद्र गोमा, श्री अनिल बैरवा, श्री विजेंद्र, भाई मुकेश वर्मा, भाई संतोष, भाई राजेश जाटव, भाई सेलेश,भाई रोहित मंडल, भाई लोकेश जाटव, श्री नरेंद्र सिंह चौहान,
आदि मुख्य रूप से सैकड़ों लोग शामिल रहे।