मनोवैज्ञानिक परामर्श के महत्व बारे में बताया l



गुरुग्राम

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद कि राज्य स्तरीय परियोजना के अंतर्गत आज मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने गुरुग्राम के पहले तथा हरियाणा के 170वें बाल सलाह परामर्श व कल्याण केंद्र की स्थापना करते हुए मनोवैज्ञानिक परामर्श के महत्व बारे में बताया l 

इस अवसर पर अनिल मलिक ने मुख्य वक्ता के तौर पर मनोवैज्ञानिक रूप से प्रेरित होकर स्वयं प्रबुद्ध बने : बाल संरक्षण के आवश्यक कदम विषय पर उपस्थित किशोरावस्था के विद्यार्थियों व उनके शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान हालात के मद्दे नजर आसपास के परिवेश, हम - समूह, तकनीकी दुनिया बारे सही समझ और जागरूकता की जरूरत है l 

शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक व भावनात्मक स्वास्थ्य मजबूत होना जरूरी है और इसके लिए मनोवैज्ञानिक रूप से प्रेरित होना होगा जिससे संभावित रूप से ज्यादा प्रबुद्ध रह सकेंगे l प्रेरणा एक आंतरिक प्रक्रिया है हमारे अंदर की ऐसी स्थिति जो सकारात्मक परिवर्तन की इच्छा रखती है उन्होंने कहा कि समाज में नकारात्मक लोगों की संख्या भले ही ज्यादा हो लेकिन सहर्ष सकारात्मक सोच परिवर्तित करने की चुनौती को स्वीकार करना होगा तत्पश्चात बाल संरक्षण हेतु आवश्यक कम कदम उठाने की जरूरत है l


 स्वयं की जागरूकता, प्रबुद्धता, अपनी भावनाओं को दबाने की बजाय उन्हें सही तरीके से व्यक्त करना सीखें, अपने आप को चुनौती दें, अपनी ताकत व कमजोरी को जाने, आप क्या हासिल करना चाहते हैं इसका सही ज्ञान हासिल करें, अपने जीवन में सकारात्मक व प्रेरणादाई लोगों को जगह दे, खुद की और दूसरों की मदद के लिए तत्परता दिखाएं, अपनी जिम्मेदारी निभाएं l जीवन का एक अंतिम लक्ष्य जरूर निर्धारित करें की आपको सामाजिक सशक्तिकरण हेतु क्या भूमिका निभानी है और इसे हासिल करने की हमेशा तत्परता दिखाएं, आगे बढ़े, सुरक्षित रहें, खुश दिल रहे और हमेशा मुस्कुराते रहें l 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर शर्ली सेल्सा इमैनुवल ने कहा कि निसंदेह किशोरावस्था के परिवर्तन के दौर में बच्चों में अपनी बात कहने का साहस बढ़ाने तथा विभिन्न मनोवैज्ञानिक समस्याओं के निदान में इस परियोजना के माध्यम से एक नई उम्मीद जगी है l इस कार्यक्रम में विशेष रूप से परियोजना के कार्यक्रम अधिकारी सुखजिंदर बुधवार, परामर्शदाता नीरज कुमार, समाजसेवी विश्वदीप चहल वि तक्ष  के साथ-साथ बहुत से प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे 

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال