ग्रीनवुड स्कूल का दसवीं का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा
गुरुग्राम। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा केविद्यार्थियों का सीबीएसई बोर्ड का परिणाम बेहतरीन रहा। विद्यालय के 112 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
मेधावी छात्रा मंशा शर्मा ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए और विद्यालय में प्रथम स्थान पाया। अंशु अग्रवाल ने 97.4 अंक हासिल करके दूसरा व अनुकल्प ने 97.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
जिसमें 37 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लिए। 88 छात्रों ने 75 प्रतिशत अंक लिए। स्कूल की अध्यक्ष सरिता कुमार व प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा ने स्कूल के अध्यापकों व छात्रों के इस प्रदर्शन की सराहना की। उन्हें बधाइयां दीं। अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दीं।