डॉ अरमान राज़ करेंगे बॉलीवुड सिंगर रवींद्र उपाध्याय के साथ परफ़ॉर्म

 डॉ अरमान राज़ करेंगे बॉलीवुड सिंगर रवींद्र उपाध्याय के साथ परफ़ॉर्म



कहा जाता है कि प्रतिभाएँ किसी शहर या जगह की मोहताज नहीं होती। इसी बात को सार्थक सिद्ध करते हुए गंगापुर सिटी  के संगीत प्रशिक्षक डॉ अरमान राज़ 25 मई को जयपुर के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में होने वाले सोल ऑफ़ सिम्फनी के पियानो कंसर्ट में जाने माने बॉलीवुड सिंगर रवींद्र उपाध्याय के साथ परफॉर्म करने वाले हैं। इस कंसर्ट में अरमान रामायण के मार्मिक प्रसंगों एवं प्रसिद्ध गीत सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को पर गायक रवींद्र के साथ पियानो पर संगत करेंगे। बता दें कि अरमान को गत वर्ष अमेरिका के संस्थान से डॉक्टरेट की उपाधि से नवाज़ गया था। ग़ौरतलब है कि सोल ऑफ़ सिम्फनी के संस्थापक प्रदीप चतुर्वेदी बहुप्रतिष्ठित संगीत शिक्षक हैं जो कि विगत 29 सालों से पियानो अध्यापन का कार्य कर रहे हैं। कंसर्ट में सारेगमापा फाइनलिस्ट रिनी चंद्रा, हनी ट्रूपर एवं डॉ गौरव जैन भी अपनी प्रस्तुतियों देंगे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال