राकेश दौलताबाद के घर पहुंचकर शोक-संतप्त परिवार को राष्ट्रीय नवचेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक जननेता विजय सोमाणी ने बंधाया ढांढस

 राकेश दौलताबाद के घर पहुंचकर शोक-संतप्त परिवार को राष्ट्रीय नवचेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक जननेता विजय सोमाणी ने बंधाया ढांढस

गुरुग्राम। अजय वैष्णव।

आज राष्ट्रीय नवचेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक जननेता विजय सोमाणी ने बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद के निधन पर शोक

जताने उनके निवास पर पहुंचे। यहां विजय सोमाणी ने स्व. राकेश दौलताबाद को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने राकेश के पिताजी चोधरी जिले सिंह को  कहा की राकेश जैसा नेता गुरुग्राम की जनता को दोबारा नहीं मिलेगा, बादशाहपूर की जनता उन्हें हमेशा याद करेगी।


जननेता  ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना भी की।  सोमाणी सहाब ने कहा कि जिस प्रकार राष्ट्रीय नवचेतना मंच ने सामाजिक सरोकार के तहत गांव शहर में काम कराया इस तरह राकेश दौलताबाद  ने जनता के बीच में रहकर काम कराया है राकेश दौलताबाद एक संघर्षशील युवा नेता थे, जो समाज के लिए समर्पित थे। उन्होंने कहा कि राकेश एक कुशल युवा नेतृत्वकर्ता के रूप में वे सदैव हमारी स्मृति में जीवंत रहेंगे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال