गुरुग्राम के वकील, सीए, समेत अनेक प्रोफेशनल्स ने दिया जन सेवक क्रांति पार्टी को समर्थन, सिलेंडर का बटन दबाने का किया आह्वान

 गुरुग्राम के वकील, सीए, समेत अनेक प्रोफेशनल्स ने दिया जन सेवक क्रांति पार्टी को समर्थन, सिलेंडर का बटन दबाने का किया आह्वान

गुरुग्राम: रेखा वैष्णव। साइबर सिटी में चुनावी माहौल दिन प्रतिदिन दिलचस्प होता जा रहा है। इस बार उम्मीदवारों के द्वारा उस तबके को भी साधने का प्रयास किया जा रहा है। जिनके बारे में कहा जाता है की इस वर्ग का मतदान प्रतिशत हमेशा कम ही रहता है। इसी क्रम में चुनावी प्रचार  के चलते रविवार को एक निजी बैंकवेट हाल में जन सेवक क्रान्ति पार्टी के द्वारा एक प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शहर के प्रबुद्ध लोगों ने शिरकत की एवं जन सेवक क्रांति पार्टी के विचार सुने और न सिर्फ विचार सुने। बल्कि शहर के अनेक वकील, CA, बिज़नेस ओनर्स, वरिष्ठ जनों समेत अनेक प्रबुद्ध लोगों ने जन सेवक क्रांति पार्टी का खुलकर समर्थन किया। 


 इस आयोजन में मंच से सम्बोधित करते हुए पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अंकित अलघ ने एक सेवक की गारंटी देते हुए कहा की मेरा गुरुग्रामवासियों से यही वादा है की जितना भी प्यार और विशवास गुरुग्राम की जनता उन्हें देगी।  वे गुरुग्राम की ही सेवा कर उसे ब्याज समेत लौटाने का काम करेंगे। गुरुग्राम के प्रोफेशनल्स से खचा खच भरे हाल से जहाँ तो एक और विरोधी उम्मीदवारों को सकते में हैं। वहीं जन सेवक क्रान्ति पार्टी ने ये भी साबित कर दिया कि गुरुग्राम के विकास के असली स्तम्भ को पचाकर आज उन्ही से वोट की अपील की। जन सेवक क्रांति पार्टी के गुड़गांव लोकसभा से उम्मीदवार विजय यादव ने मंच के माध्यम से हाल में उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि आगामी 25 मई को सिलेंडर का बटन दबाकर गुरुग्राम के विकास के रथ को गति देने का काम करें।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال