अल्पमत में भाजपा सरकार, इस्तीफा दें मुख्यमन्त्री: पंकज डावर

 अल्पमत में भाजपा सरकार, इस्तीफा दें मुख्यमन्त्री: पंकज डावर

हरियाणा में राजनैतिक हालातों पर कांग्रेस जल्द लेगी बड़े निर्णय

गुड़गांव, 8 मई   

हरियाणा में राजनैतिक उठापटक पर गुरुग्राम के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज डावर ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार से 3 निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिए है और अब 10 विधायकों वाली जननायक जनता पार्टी ने भी भाजपा को समर्थन देने से मना कर दिया है। इन सभी विधायकों द्वारा भाजपा को भविष्य में किसी भी हालात में समर्थन नहीं देने की बात मीडिया के सामने आकर सर्वजनिक की जा चुकी है। डावर ने कहा कि इन राजनैतिक हालातों के बाद भाजपा पूरी तरह से अब अकेली अल्पमत वाली पार्टी है ऐसे में तत्काल प्रभाव से नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री पद से स्तीफा दे देना चाहिए।    


पंकज डावर ने कहा कि प्रदेश में जो भी राजनैतिक हालात बने हैं इस पर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी नजर रखे हुए है। पार्टी की ओर से जल्द ही बड़े निर्णय लिए जाएंगे। 


फोटो—पंकज डावर।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال