शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन 


केकड़ी । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा केकड़ी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शिक्षकों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर जिलाध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया एवं राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से पूर्व सभी कार्यकर्ता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एकत्रित हुए, जहां से रैली के रूप में नारे लगाते हुए जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचें, जहाँ वरिष्ठ शिक्षक नेता बिरदीचन्द वैष्णव ने जिला कलक्टर श्वेता चौहान को संगठन की 6 सूत्रीय मांगों से अवगत कराया। 


इस अवसर पर जिला मंत्री अर्जुन खींची ने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय समय-समय पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करता रहा है, लेकिन अब तक सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नही किए जाने से समूचा शिक्षक वर्ग आहत है।


यह है 6 सूत्रीय मांगे :-

1. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को 1 जुलाई 2024 से लागू की जाएं।

2. शिक्षकों के विभिन्न संवर्गों की पदोन्नतियां तत्काल की जाएं एवं न्यायालय में चल रहे वाद की स्थिति में न्यायालय के निर्णय के अधीन मानते हुए पदोन्नतियां तत्काल की जावें।

3. अधिशेष शिक्षकों की वेतन व्यवस्था में सुधार किया जावें एवं उनका शीघ्र समायोजन भी किया जावें।

4. माध्यमिक शिक्षा में कोरोना काल से ही नामांकन में कई गुणा वृद्धि हुई है। अतः इसमें स्टाफिंग पैटर्न तत्काल किया जावें।

5. शिक्षा के क्षेत्र में एनजीओ का अनावश्यक हस्तक्षेप बन्द किया जावें।

6. संस्कृत शिक्षा में प्रवेशिका विद्यालयों को वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालयों में क्रमोन्नत किया जावें एवं शिक्षकों की नियमित भर्ती की जावें। 


ज्ञापन के दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश कुर्मी, प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ सदस्य सुरेश चौहान, जिला सभाध्यक्ष ओमप्रकाश स्वर्णकार, उपसभाध्यक्ष मोजेन्द्र सिंह राव, कोषाध्यक्ष गोविन्दराम लौहार, सेवानिवृत्त शिक्षक सदस्य उषा जोशी, अतिरिक्त जिला मंत्री राजेन्द्र सुजेडिया, महिला मंत्री प्रभा पंचोली, महिला उपाध्यक्ष मंजू जीनगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाशचन्द जैन, मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार वैष्णव, विमला नागला, इंद्रा सेन, टोडारायसिंह उपशाखा अध्यक्ष किस्तूर चन्द माली, मंत्री सत्यनारायण साहू, भिनाय उपशाखा अध्यक्ष गोविन्दराम जांगिड़, मंत्री दिनेश कुमार वैष्णव, सरवाड़ उपशाखा अध्यक्ष रामस्वरूप सलावण्डिया, मंत्री विक्रम घटाला, सावर उपशाखा अध्यक्ष लादूलाल मीणा, मंत्री प्रहलाद कुमावत, केकड़ी उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़, मंत्री संजय वैष्णव, प्रधानाचार्य गोपीकिशन वैष्णव, बहादुर सिंह शक्तावत एवं प्रफुल्ल कुमार पारीक सहित जिले भर के सैंकड़ो शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال