मिड डे मील वर्कर्स यूनियन ने पंकज डावर को सौंपा ज्ञापन
हजारों वर्करों ने इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के साथ रहने का किया वादा
गुड़गांव, 11 मई
मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा सीटू एवं सहयोग सर्व कर्मचारी से उषा सिरोहा और मिड डे मील वर्करस की प्रमुख मूर्ति देवी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपते हुए चुनाव में कांग्रेस का साथ देने का वादा किया। पदाधिकारियों ने बताया कि मिड डे मील वर्कर्स लंबे समय से आन्दोलनरत हैं लेकिन इस सरकार में उनकी मांगों का कोई समाधान नहीं हो रहा। इसलिए वे अपना समर्थन इंडिया गठबंधन को देते हैं और मांग करते हैं कि कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस अपनी नीतियों व चुनाव अभियान में उनकी मांग मिड डे मील वर्कर्स का वेतन 26000 रूपये करने। मानदेय 12 महीने का देने, वर्कर्स को 5 लाख रूपये रिटायरमैंट लाभ देने, रिटायरमैंट की उम्र 65 साल करने, वर्दी भत्ता एक वर्ष में कम से कम 2000 रूपये देने, वर्दी भत्ते का बकाया भुगतान करने, किसी भी मिड डे मील वर्कर की दुर्घटना में घायल होने पर इलाज की व्यवस्था करने, मृत्यु पर आश्रितों को कम से कम 5 लाख रूपये मुआवजा देने, सभी मिड डे मील वर्कर्स का आयुष्मान कार्ड बनाने, उनसे किसी प्रकार का शुल्कः न लेने, स्कूलों को मर्ज करना बंद करने, जिन वर्कर्स को हटाया जा रहा उन्हे काम पर वापस लेने, 12वीं कक्षा तक के सभी बच्चों को मिड डे मील योजना के दायरे में लेने, वर्करों को पक्का कर्मचारी बनाने, ईएसआई व पीएफ में कवर करने, किसी भी रूप में मिड डे मील योजना को ठेके पर न देने सहित अन्य मांगों को शामिल करके कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी मांगों को पूरा करने से संबंधित पत्र दिया है। इस मौके पर पंकज डावर ने सभी यूनियन पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि पूरे देश में कांग्रेस की लहर जबरदस्त है। भाजपा की नीतियों से सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। कांग्रेस की सरकार केंद्र व प्रदेश में बनने जा रही है। कांग्रेस की सरकार बनने ही सभी वर्ग के लोगों की मांग पूरी करते हुए जनहित के कार्य शुरू होंगे।
फोटो—
पंकज डावर को ज्ञापन सौंपते मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी।