जन सेवक क्रांति पार्टी से गुरुग्राम लोकसभा प्रत्याशी विजय यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित अलघ एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ पहुंचे मेवात के बीमा गांव लोगों से वोटो की की अपील

 जन सेवक क्रांति पार्टी से गुरुग्राम लोकसभा प्रत्याशी विजय यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित अलघ एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ पहुंचे मेवात के बीमा गांव लोगों से वोटो की की अपील 


मेवात 15/05/2024

हरियाणा में जैसे जेसे लोकसभा चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। लगातार लोगों के पास जा रहे हैं और अपने हक में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। मगंलवार को जनसेवक क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित अलघ मेवात जिले के बीवा गांव पहुंचे। बीवा गांव में उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बीवा गांव में लोगों ने पगड़ी बांधकर व फूल माला डालकर अध्यक्ष अंकित अलघ एवं विजय यादव का जोरदार स्वागत किया। जन सेवक क्रांति पार्टी से अंकित अलघ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में बदलाव आ रहा है। आप लोग जन सेवक क्रांति पार्टी का साथ दें और आने वाली 25 जून को गैस सिलेंडर वाला बटन दबाकर पार्टी को मजबूत करें ताकि में आप लोगों की हर छोटी बड़ी समस्या को भाई विजय यादव संसद में उठा सके। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां धर्म जाति के नाम पर वोट मांगती है लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों के लिए कुछ नहीं करती मैं । उन्होंने कहा कि में अपनी पार्टी की तरफ से आश्वासन आप लोगों को दिलाना चाहता हूं आने वाले समय में मेवात भी विकसित जिलों की श्रेणी में खड़ा होगा |

उन्होंने लोगों से कहा कि मेवात पहुंचने पर जिस तरह से आप लोगों ने स्वागत किया मैं दिल की गहराइयों से आपका धन्यवाद करता हूं । उन्होंने कहा की मैं सिर्फ आप लोगों से अपील करने आया हूं कि आप लोग गैस सिलेंडर का बटन दबाकर मेरा व मेरी पार्टी का हाथ मजबूत करें मैं आपके हर सुख दुख में हमेशा साथ रहूंगा।


विजय यादव ने अन्य पार्टी के प्रत्याशियों पर वार करते हुए कहा कि वह सिर्फ यहां से वोट लेते हैं मेवात इलाके के लिए कोई विकास नहीं करते अबकी बार उनको सबक सिखाना है और जनसेवक क्रांति पार्टी को मजबूत करना है। बीवा गांव के लोगों ने विजय यादव को आश्वासन दिलाया कि अबकी बार क्षेत्र से उनके हक में भारी तादाद में वोट डाले जाएंगे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال