मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए जनसंकल्प : मुकेश शर्मा

 मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए जनसंकल्प : मुकेश शर्मा 

"मुकेश शर्मा पहलवान के साथ राव इंद्रजीत सिंह के लिए उमड़ा जनसैलाब"

"जनता ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया स्वीकार"



गुरुग्राम 6 मई ।‌ 

गुरुग्राम की जनता ने इस बार ठान लिया है कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है तथा राव इंद्रजीत सिंह को पिछली बार से भी अधिक भारी बहुमत से संसद में भेजना है। ये उदगार अशोक विहार फेस- 3 में उमड़े  जनसैलाब को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता , श्याम परिवार महासंघ एवं खेल प्रकोष्ठ के हरियाणा प्रदेश सहसंयोजक मुकेश शर्मा पहलवान ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि  केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा सरकार मिलकर जल्द ही नौ सौ मीटर की समस्या का समाधान भी खोज लेगी जिससे यहां की सबसे बड़ी समस्या का निवारण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरु ग्राम की जनता मन बना चुकी है कि फिर से मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और उनके हाथ मजबूत करने के लिए गुड़गांव का यह जन सैलाव राव इंद्रजीत सिंह को पहले से भी अधिक बहुमत से लोकसभा में भेजने का मन बना चुका है। उन्होंने गुरुग्राम के लोगों द्वारा दिए गए इस सम्मान के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। श्री पहलवान ने कहा कि इस विशाल जनसैलाब ने साथ चलने का वादा कर लिया है, राव इंद्रजीत जी को जिताने का पक्का इरादा कर लिया है। इस अवसर पर गुरूग्राम भाजपा अध्यक्ष कमल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال