श्रीपाल शर्मा ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों को सेक्टर 4 अमलतास पार्क में इकट्ठा करके शपथ दिलाई



गुरुग्राम । कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष व शहीद यादगार मंच हरियाणा के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों को सेक्टर 4 अमलतास पार्क में इकट्ठा करके शपथ दिलाई कि आज हम पर्यावरण दिवस पर शपथ ले जहां भी जगह मिले हम पौधे लगाए पार्कों में जगह नहीं मिलती है तो कम से कम घर में गमले में तैयार करें और दूसरी खास बात यह कि अगर हमें कहीं जगह नहीं मिलती है तो कम से कम जो पौधे लगे हुए हैं उनकी देखभाल करें पानी डालें पौधों को बचाने की हमारी पूरी कोशिश रहनी चाहिए समाजसेवी श्रीपाल शर्मा ने कहा हमारे  यही बच्चे देश का भविष्य है हो सकता है 

आज हमारी बातों को मस्ती में ले लेकिन एक दिन जरूर विचार आएगा और इनमें से कुछ बच्चे आगे आएंगे हम सभी का यह प्रयास रहना चाहिए तभी पर्यावरण को ठीक रख सकते हैं वरना हालात तो खराब होते जा रहे है तापमान 50 डिग्री पहुंच गया है और सभी को पता है कि ऑक्सीजन के बिना हम 2 मिनट जिंदा नहीं रह सकते इसलिए पेड़ लगाना उनका रखरखाव करना कितना जरूरी है सभी प्राणियों का जीवन पेड़ पौधों के ऊपर निर्भर है आने वाला समय और भी कठिन है जिस तरह से जनसंख्या बढ़ती जा रही है सुविधा अनुसार साधन बढ़ते जा रहे हैं उसमें भी प्रदूषण की बढ़ोतरी हो रही है इसलिए हम सरकार व प्रशासन से निवेदन करते हैं कि प्रदूषण से बचने के लिए  तुरंत सड़कों की मरम्मत की जाए जहा छिड़काव करने की आवश्यकता है वहां छिड़काव किया जाए और कुछ जरूरी कदम है जो समय अनुसार उठाने चाहिए ताकि लोगों का जीवन सुचारु रूप से चलता रहे

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال