अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दिए गए नोटिस, 5 दिन में देना होगा जवाब

 अतिक्रमण मुक्त सदर बाजार अभियान के तहत निगम द्वारा कार्रवाई की गई तेज

- अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दिए गए नोटिस, 5 दिन में देना होगा जवाब
- हिदायतों की बार-बार अवहेलना करने वाले दुकानदारों की दुकानों को किया जा सकता है सील


गुरुग्राम, 13 जून। शहर के प्राचीन व व्यस्तम सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा ‘स्ट्रीट फॉर पीपल’ अभियान के तहत लगातार कार्य किया जा रहा है। अब अभियान को और तेज कर दिया गया है तथा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस देकर 5 दिन में जवाब मांगा गया है। हिदायतों की बार-बार अवहेलना करने वाले दुकानदारों की दुकानों को सील करने की भी कार्रवाई अब की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए निगम टीमें प्रतिदिन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। पिछले कई दिनों से लगातार मुनादी के माध्यम से भी दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी जा रही है। इसके अलावा, सदर बाजार की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी करवाई गई है, जिसमें अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की पहचान की गई है। बार-बार हिदायत के बावजूद भी कुछ दुकानदार अतिक्रमण बंद नहीं कर रहे हैं। अब नगर निगम गुरुग्राम द्वारा उन सभी दुकानदारों को नोटिस दिए गए हैं, जिनकी पहचान वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के माध्यम से हुई है। नोटिस के माध्यम से कहा गया है कि दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसके तहत दुकान पर उचित एवं सख्त कार्रवाई करते हुए सील करने का मामला बनता है। इस बारे में दुकानदारों को पहले भी चेतावनी पत्र जारी किए जा चुके हैं। अब नोटिस का जवाब उन्हें 5 दिन के अंदर संयुक्त आयुक्त-2 के कार्यालय में उपस्थित होकर देना होगा कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों ना की जाए।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال