पुलिस स्टेशन सेक्टर 5 मैं पौधारौपण किया और लोगों ने नशा मुक्ति से बचाव के अभियान की शपथ ली।

 पुलिस स्टेशन सेक्टर 5 मैं पौधारौपण किया और लोगों ने नशा मुक्ति से बचाव के अभियान की शपथ ली। 


गुरुग्राम।

आज पुलिस स्टेशन सेक्टर 5 मैं आर. डब्लूए सेक्टर 3,5&6 के साथ मिलकर नशा मुक्ति की शपथ ली और नशे से दूर रहने के लिए कहा श्रीमान कुलदीप एसएचओ सेक्टर 5 ने उसके बाद आए सभी रेजिडेंट्स के साथ पौधारोपण किया और सभी का धन्यवाद किया।दिनेश वशिष्ठ प्रेजिडेंट आर. डब्लूए सेक्टर 3,5&6 ने पुलिस विभाग की सराहना की नशा मुक्ति के साथ पौधा रोपण कर वातावरण को शुद्ध बनाने का भी अभियान चलाया और श्रीमान कुलदीप एसएचओ सेक्टर 5 का धन्यवाद किया कि उन्होंने पुलिस स्टेशन के साथ लगती जगह को साफ करवाया और नई व साफ मिट्टी डलवाई और जगह को जेसीबी से जगह को प्लेन किया और जिसपर आज पौधारोपण अभियान चलाया गया इससे पहले इस जगह पर बहुत गंदगी पड़ी थी जिसमें आस पास के लोग अंधेरे मैं मरे जानवर और सोच करते थे पहले यहां पास से गुजरना मुश्किल था। 


के. सी. शर्मा ने कहा की पुलिस विभाग पुलिस स्टेशन के पीछे पार्क बनाए जिससे विभाग के लोग भी और रेजिडेंट इसमें बैठकर योग कर सकें और इस खाली मैदान मैं घास लगे और साथ मैं और भी पौधे लगाये जाये।आज नशा मुक्ति व पौधारोपण मैं सुरेश कुमार एडिशनल एस. अच. ओ. एस. पी. शर्मा, पुष्कर राज शर्मा, प्रेम दत्त भारद्वाज, जयदेव गुलिया, केसर सिंह खटाना, देवकी तनेजा, दिनेश कुमार हेड कांस्टेबल, संदीप हेड कांस्टेबल, विकास छोटा मुंसी व काफी संख्या मैं रेजिडेंट्स व विभाग के सदस्य शामिल हुए।


Previous Post Next Post

نموذج الاتصال