मुकेश शर्मा पहलवान ने अशोक विहार में शुरु किया चुनावी कार्यालय
जनता के बीच लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं मुकेश शर्मा पहलवान
गुरुग्राम विधानसभा की प्रत्येक कालोनी व सैक्टर का होगा विकास : मुकेश शर्मा पहलवान
गुरुग्राम। लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा जुट गई है। भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व गुरुग्राम विधानसभा के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा पहलवान जहां पहले से ही गुरुग्राम विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान कराते आ रहे हैं, वहीं उन्होंने अशोक विहार क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का विधिविधान से शुभारंभ कर दिया है। इस मौके पर क्षेत्रवासियों व उनके समर्थकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन व आशीर्वाद दिया। मुकेश शर्मा पहलवान ने कहा कि गुरुग्राम विधानसभा का प्रत्येक निवासी गुरुग्राम के विकास में अहम योगदान देता है। हम सभी एकजुट होकर गुरुग्राम के विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की कुछ कालोनियों में अभी भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। पेयजल, सीवर, सडक़ जैसी सुविधाओं की दरकार है। सरकार व प्रशासन के माध्यम से इन समस्याओं का भी समाधान शीघ्र कराया जाएगा। आयुध डिपो के 900 मीटर क्षेत्र में बने आवासीय कालोनियों में सुविधाएं पहुंचाने का काम किया जाएगा। गुरुग्राम के किसी भी निवासी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। मुकेश शर्मा पहलवान ने कहा कि आप सभी के सहयोग व समर्थन से विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिलेगी। यह कार्यालय भाजपा या हमारा नहीं, बल्कि आप सभी का कार्यालय है। आप बेझिझक होकर अपनी समस्याएं यहां आकर बता सकते हैं, ताकि उन समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जा सके। गौरतलब है कि मुकेश शर्मा पहलवान गुरुग्राम विधानसभा में अपनी सक्रिय रुप से भूमिका निभा रहे हैं। वे जहां शहर के विभिन्न क्षेत्रों व कालोनियों में पहुंचकर लोगों की समस्याओं का समाधान कराते हैं, वहीं भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। गुरुग्राम विधानसभा की जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहते हैं।