खुले में एसटीपी का गंदा पानी डालने वाले दो टैंकरों के चालान

 


- 6 सोसायटियों के एसटीपी प्लांटों का किया निरीक्षण


25 जून, मानेसर।


नगर निगम मानेसर की सैनिटेशन विंग ने मंगलवार को खुले में एसटीपी का गंदा पानी डालने वाले दो टैंकरों के 5-5 हजार रुपये के चालान किए। नगर निगम क्षेत्र की 6 रिहायशी सोसाइटियों के एसटीपी का भी निरीक्षण किया।

सैनिटरी आॅफिसर एसएस सोढ़ी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली कि सेक्टर-86 के पास खुले मैदान में अवैध टैंकर एसटीपी का गंदा पानी डालते है। इसपर नगर निगम की सैनिटेशन विंग ने मौके पर दो टैंकरों को पकड़ते हुए उनके 5-5 हजार रुपये के चालान किए। इसके अलावा सेक्टर-90 स्थित वर्धमान फ्लोरा, सेक्टर-92 स्थित बेस्टेक संस्कृति, सेक्टर-92 स्थित रहेजा नवोदया,संपदा, सेक्टर-92 स्थित अंसल हाइट्स, सेक्टर-92 स्थित जीएलएस अवेन्यू और सेक्टर-95 स्थित आरओएफ आनंदा सोसाइटियों के एसटीपी की जांच की गई।

इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ सफाई निरीक्षण विजय कौशिक, सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, जेई आशिफ खान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।



Previous Post Next Post

نموذج الاتصال