फतेहपुर : पांच लाख का जुर्माना झेल चुका जिंदपुर टोल प्लाजा अभी भी नही आ रहा अपनी हरकतों से बाज, नियमों को ताक में रखकर धड़ल्ले से हो रही अनियमिततायें
गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक द्वारा शुरू से किया जा रहा विरोध,अवैध तरीके से चल रहे इस जिन्दपुर टोल प्लाजा की पुनः गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने खोली पोल, दी चेतावनी
न सड़क, न सुविधाएं फिर भी धडल्ले से वसूला जा रहा टोल, ओवरलोड ट्रकों को फर्जी ऑफलाइन पर्ची थमा कर बड़े स्तर में हो रही धन उगाही,प्रशासन शांत
बुधवार शाम लगभग पांच बजे गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधि मण्डल बांदा टांडा मार्ग स्थित जिंदपुर टोल प्लाजा पहुंचीं जहां भ्रष्टाचार व अनियमितताओं का अंबार देख अक्रोशित महिला पदाधिकारियों ने जिन्दपुर टोल प्लाजा की वास्तविक स्थिति मीडिया के माध्यम से शासन व प्रशासन के समक्ष रखी जहां बिना निर्धारित ड्रेस में टोल कर्मचारी वसूली कर रहे थे यहां से गुजरने वाले बड़ी संख्या में मौरंग गिट्टी से लदे ओवर लोड ट्रकों से मोटी रकम लेकर फर्जी आफलाइन पर्ची थमा कर धर्म काटा का प्रयोग न करते हुए बिना वजन कराए ही पास दिया जा रहा था
जबकि गौरतलब है कि इसी के चलते मार्च माह में एनएचएआई विभाग द्वारा जिंदपुर टोल प्लाजा पर पांच लाख का जुर्माना लगाते हुए इसे बैन करने की सख्त चेतावनी दी गई थी इसके बावजूद टोल संचालक मनमानी से बाज नही आ रहे गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बताया कि क्षेत्रीय व जनपदवासी इस अवैध टोल वसूली से परेशान हैं
क्योंकि जब रोड नहीं तो टोल नही वर्षों से बंद पड़ा बाईपास शुरू नही हुआ बहुआ से फतेहपुर तक कई जगह रोड में बड़े बड़े गड्ढे हैं टोल प्लाजा में न ही कोई मूलभूत सुविधाएं हैं फिर भी टोल लगा कर आम जनता को लूटा जा रहा है आए दिन बिना ड्रेस में रह रहे कर्मचारियों के बीच शामिल अराजक तत्व वाहन चालकों से मारपीट व बदसलूकी करते हैं यहां तक की वर्तमान में टोल ठेकेदार की भाषाशैली भी ठीक नहीं है अध्यक्ष हेमलता पटेल ने यह भी कहा की हम पूर्व से ही इसका विरोध करते आए हैं बीच बीच में सरकार व प्रशासन द्वारा कुछ एक्शन भी लिए गए परन्तु ये ना काफी साबित हुए अगर जल्दी ही स्थिति ठीक नहीं हुई तो इस बार गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक द्वारा आर- पार की लड़ाई लड़े जाने हेतु बाध्य है इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ राजरानी, जिलाध्यक्ष सरला सिंह, सुमित्रा, शांति, सीमा , रहीशन गीता आदि रहीं|