कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

 कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति 

कार्यकर्ताओं की बैठक में बूथ मजबूत करने पर मंथन 

गुड़गांव, 21 जून   

कांग्रेस के जिला कार्यालय में एआईसीसी कॉर्डिनेटर अमित पुनिया एवं दीपक भारद्वाज द्वारा लोकसभा चुनाव संबंधित समीक्षा एवं आगामी विधानसभा चुनाव संबंधित रणनीतिक बैठक की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व प्रत्याशी डॉ शमसुद्दीन, पंकज डावर, वर्धन यादव,अमित यादव,संतोख सिंह एडवोकेट सुबे सिंह यादव, राजेश यादव,मनीष खटाना पर्ल चौधरी, पूर्व पार्षद प्रवीण यादव, ओमवीर, भारत मदान, सुबे सिंह बहलपा, शमीम खान, निशा सिंह, मुकेश सिंगला, एडवोकेट प्रदीप चौहान, नरेश वशिष्ठ, भीम भारद्वाज, सरोज सांगवान, प्रदीप ठाकरान समेत अन्य नेतागण मौजूद रहे। 

इस बैठक में अमित पूनिया ने सभी बूथों पर कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए हर घर कांग्रेस व हर बूथ को मजबूत करने के लिए अहम योजना बनाई और बूथ लेबल पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में दीपक भारद्वाज ने गुरुग्राम लोकसभा के सभी विधानसभा में कांग्रेस की जीत पक्की करने के लिए तन-मन-धन से कार्य करने की बात की। बैठक के दौरान एआईसीसी कॉर्डिनेटर ने कहा पूरे प्रदेश में कांग्रेस के प्रति प्रदेशवासियों का रुझान साफ दिख रहा है। हम सभी कार्यकर्ताओं को अब और मजबूती के साथ कार्य करते हुए प्रदेश में एक मजबूत सरकार बनाने की दिशा में कार्य करना है।  


फोटो--  एआईसीसी कॉर्डिनेटर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال