गुरुग्राम। अजय वैष्णव। हरियाणा द्वारा तीसरा फाउंडेशन डे2024 बनाया गया मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम इंटियेटिव ए फाउंडेशन ट्रस्ट गुरुग्राम हरियाणा द्वारा तीसरा फाउंडेशन डे 2024 जन चेतना कार्यकर्म अपनी ट्रस्ट मैनेजमेंट और मेंबर्स और ब्रांड एंबेसडर के साथ मिलकर 18/जून/2024,मंगलवार को द सीक्रेट स्पाइसेज कैफे वाटिका इंडिया नेक्स्ट गुरुग्राम में मनाया गया और कुम्हार प्रजापति भाईयो विजय प्रजापति ग्राम नखरौला द्वारा विदेश अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया और वही पर खुशी का जन्म दिवस समारोह में लाइव मिट्टी की वर्कशॉप डिमॉन्सट्रेशन और खुशी के पल और मिट्टी की खुशबू से एक खुशनुमा माहौल बनादिया और समा बांध दिया । पर्यावरण संरक्षण के रक्षक बने का जन संदेश ब्रांड एंबेसडर दीपा चौधरी और एनवायरमेंट सस्टेनेबल सॉल्यूशन मिशन से जुड़े का संदेश ब्रांड एंबेसडर कोमल कटारिया द्वारा दिया गया। लाइव पॉटरी में सभी जनों ने अपनी देश की मिट्टी और कला को महसूस किया और एक मानसिक शांति की अनुभूति ग्रहण की ओर खुशी हुई। कैफे के ऑनर ऋतु जी का मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम के लिए कहना की पुरा मिट्टी का सॉल्यूशन और मिट्टी से बने सामान को मजबूती देना बहुत ही नेक कार्य है और उन्होंने एक प्वाइंट ऑफ सेल का जगह दिया ए फाउंडेशन ट्रस्ट को जो की एक सिख और सपोर्ट का एक इंस्पायरिंग रोल है जो की द सीक्रेट स्पाइसेज कैफे द्वारा राष्ट्र मुहिम को दिया गया। मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला का कहना है कि बनाऊंगा में तो मानेगा भारत महान सयुक्त प्रयास से होगा नव निर्माण ।
दो मिट्टी के रत्न अवार्ड 2024 भी सम्मान स्वरूप दिए गए संतुर वादक निर्जना राधिका यंगेस्ट रिकॉर्ड होल्डर गुरुग्राम को उसके असाधारण कला के प्रति और इतनी छोटी उम्र में संतूर वादक बनाना एक मिसाल है और ऋतु द सीक्रेट स्पाइस को मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम को परमिट करने और मिट्टी से बने ऑर्गेनिक टेराकोटा को सपोर्ट प्लेटफार्म देने के द्वारा दिए गए और सम्मानित किया गया । राधा कृष्ण नर्सरी ऑनर समाज सेवक अशोक यादव जी का कहना है कि बरगद के पेड़ मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम द्वारा संकल्पित होकर लगाए जा रहे है और राधा कृष्ण नर्सरी वाजिब दामों में पेड़ पौधे और हार्टिकल्चर का सॉल्यूशन दे रही है और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित होकर निरंतर जमीनी स्तर पर पहुंच कर कार्य कर रही है मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम के साथ मिलकर। आजीविका के साइड इनकम रिसोर्स बना रहे है फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला का मिशन और विजन है ऑर्गेनिक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च एसेंस ब्रांड तिम्बुक्तुहुब एमएसएमई रजिस्टर के साथ मिलकर किया जायेगा । वोकल फॉर लोकल प्रोडक्ट्स को घर घर तक लेकर जा रहे है ए फाउंडेशन ट्रस्ट टीम और मैनेजमेंट । जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम