बाजघेड़ा थाना पुलिस ने 03 वर्षीय लापता बच्ची को सकुशल ढूंढ़कर किया परिजनों के हवाले।


गुरुग्राम : 06 जुलाई 2024


 दिनांक 05/06.07.2024 को थाना बजघेड़ा, गुरुग्राम में एक व्यक्ति 01 लावारिस बच्ची को लेकर आया जो बोलने में सक्षम नहीं थी तथा जिसकी उम्र-03 वर्ष थी। निरीक्षक अशोक कुमार, थाना बजघेड़ा, गुरुग्राम के नेतृत्व में महिला सहायक उप-निरीक्षक सुमन ने लावारिश, गुमशुदा बच्ची को उसके घर पहुँचाने के उद्देश्य से बच्चे के माता-पिता व घर का पता करने के प्रयास किए। पुलिस टीम द्वारा काफी सूचनाएं एकत्रित करने के बाद दिनांक 06.07.2024 को बच्चे के माता-पिता का पता चला जो निवासी गांव झाकडा जिला अलवर (राजस्थान)  हैं तथा वर्तमान में थाना राजेंद्र पार्क क्षेत्र में रह रहे हैं।


पुलिस टीम द्वारा बच्ची को सकुशल उसके माता-पिता के हवाले किया गया। बच्ची के पिता को बच्ची का ध्यान रखने के संबंध में हिदायत दी। बच्चे के पिता ने अपने बच्ची को सकुशल पाकर गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال