सात दिवसीय समर कैम्प का चौथा दिन— अपशिष्ट प्रबंधन और 3Rs का नियम
आज 04 july 2024 को माननीय प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्व जी के निर्देशन में ईको क्लब इंचार्ज डॉ सोनम यादव और श्रीमती आरती के मार्गदर्शन में एक सफ़ाई अभियान चलाया गया जिसमें बच्चों ने विद्यालय की सफ़ाई और कचरा प्रबंधन में अपना योगदान दिया।
सभी क्लास रूम के बाहर सूखे और गीले कचरे के लिए दो बिन सिस्टम लगाए गये जिन पर सूखा कचरा और गीला कचरा लिखा गया
बच्चों को सिखाया गया कि अपशिष्ट पृथक्करण को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल में कंपोस्ट गड्ढों का निर्माण करें और उत्पन्न खाद का उपयोग स्कूल के किचन गार्डन में करें
कचरे को कम करने, संसाधनों और उत्पादों का पुनः उपयोग करने और पुनर्चक्रण करने के सिद्धांत को अक्सर "3Rs" कहा जाता है। कम करने का मतलब है कि उत्पन्न होने वाले कचरे की मात्रा को कम करने के लिए चीजों का सावधानीपूर्वक उपयोग करना। साथ ही बच्चों को अपने पुराने और फ़ालतू कपड़े ज़रूरतमंदों को दान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
कचरा उठाने वाले कर्मचारियों के साथ बच्चों ने बातचीत की और जाना वो अपना काम किस प्रकार करते हैं।
सैनिटरी अपशिष्ट डिब्बे को प्रयोग किए गए सेनेटरी नैपकिन्स आदि के लिए शौचालय में रखा जा सकता है
आज इस अवसर पर UAF की तरफ़ से 3 सदस्यीय टीम भी विद्यालय में आयी थी और उन्होंने बच्चों को SEED BALL बनाना सिखाया जिसे हम कही भी यात्रा करते वक़्त फेंक सकते है और पेड़ उगा सकते है साथ ही उन्होंने छात्राओं को कम्पोस्ट बनाना भी सिखाया