सेक्टर 9 हाउसिंग बोर्ड कालोनी ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में हुई भगवान हनुमान जी की मूर्ति स्थापना

 सेक्टर 9 हाउसिंग बोर्ड कालोनी ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में हुई भगवान हनुमान जी की मूर्ति स्थापना 

गुरुग्राम। अजय वैष्णव। मंदिर परिसर में हनुमान जी के नवमंदिर निर्माण के साथ मूर्ति स्थापना का आयोजन किया गया। मंत्रोच्चारण के साथ 2 दिन के इस भव्य आयोजन में तमाम आचार्यों ने हवन यज्ञ किया एवं मूर्ति स्थापना के साथ प्रसाद वितरण किया गया पूरी कालोनी वासियों का पूर्णतः सहयोग रहा । आज 15 जुलाई 2024 को मन्दिर में हनुमानजी की प्रतिमा स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा भी की गयी  नव निर्मित मंदिर का निर्माण करवा रहे समाजसेवी एवं आर.डब्ल्यू. ऐ. सचिव सत्य प्रताप शर्मा,  पंडित पुरुषोत्तम लाल शर्मा, राजेन्द्र जून,  अमरजीत राठी, दीपक, अनिल गुप्ता, रिचा, निशा गुप्ता, एवं समस्त कालोनीवाशी हनुमान जी के विराजमान होने से काफी खुश नजर आए । वही कालोनी वासियो भी अपनी कालोनी में मंदिर निर्माण होने से काफी ज्यादा खुश एवं मंदिर निर्माण कमेटी का पूरे तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال