पेड़-पौधों से मिलती है सकारात्मक ऊर्जा : घनश्याम दास
"तरु-दिवस" के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम के प्राचार्य घनश्याम दास ने आज ये बात कही।उन्होंने इस मौके पर कॉलेज परिसर में लगभग पचास पेड़ लगवाए।
बताते चलें कि प्रदेश के गुरुग्राम जिले में आज 65 वाँ वन महोत्सव "तरु दिवस" के रूप में मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज के प्रांगण में आज उत्सव का सा माहौल दिखाई पड़ा।कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो. लीलमणी गौड़ ने बताया कि आज गुरुग्राम प्रशासन द्वारा विभिन्न स्कूलों,कॉलेजों,क्लबों, निजी संस्थानों आदि में लगभग एक लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।वन विभाग की नर्सरियों द्वारा मुफ्त में पेड़ों की पौध बांटी जा रही हैं।इनमें शीशम,नीम,सफेदा,जामुन,चकोतरा,पीपल, बड़ आदि की पौध मुख्य रूप से वितरित की गई है।
इस बार आम व्यक्ति भी इस आयोजन का हिस्सा बन रहा है।धरती के बढ़ते तापमान और वर्षा की कमी के मद्देनजर लोगों में जागरूकता देखने को मिल रही है।कॉलेज प्राचार्य घनश्याम दास ने अपने संबोधन में वातावरण की शुद्धता पर जोर दिया और इसे बेहद जरूरी बताते हुए विद्यार्थियों से अपील की, कि वे अपने घरों के आसपास कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं।इस मौके पर उप प्राचार्य भूप सिंह,प्रो.रिटायर्ड करतार सिंह,प्रो.मीनाक्षी पाण्डेय,प्रो.मनीषा राणा,प्रो. निताशा जून,प्रो.सुभाष,प्रो.नवीना,प्रो. कर्मवीर,प्रो.गोविंद,प्रो. लीलमणी गौड़,प्रो.अशोक, सुप्रिटेंडेंट वीना सहित काफी छात्र - छात्राएं उपस्थित रहीं।