झुंझुनूं जिले के लाल भैसावता कलां निवासी अजय सिंह नरूका हुए देश पर शहीद, बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ 25 वर्षिये शहीद अजय को दी जायगी अंतिम विदाई।
जम्मू में डोडा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में कैप्टन समेत सेना के चार जवान हुए शहीद। बतादे की जम्मू में डोडा के जंगलों में बड़ा सर्च ऑपरेशन लगातार जारी, सोमवार को पिछले एक महीने में 8वां आतंकी हमला हुए है।
झुंझुनूं जिले में भेसावता कलां निवासी सुबेदार गीरवर सिंह नरूका ने बताया की परिवार में लगने वाले पौत्र अजय सिंह पुत्र कमल सिंह नरूका जम्मू के डोडा क्षेत्र में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान वीर गति को प्राप्त हो गए है। बुधवार सुबह 10 बजे शहीद अजय सिंह की पार्थिव देह सिंघाना से शहीद की सम्मान यात्रा के साथ भेसावता कलां आयेगी, जहां पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी। गिरवर सिंह नरूका ने बताया की 25 वर्षीय शहीद अजय सिंह हाल ही में 6 वर्ष पहले ही सेना में भर्ती हुए थे इनकी शादी भी 2021 में श्रीमती शालु कंवर से ही हुई थी, अभी तक शहीद के बच्चे नही हुए है। शहीद के पिता और चाचा भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके है।