गुरुग्राम शहर के नामी ग्रामी शिक्षण संस्थानों में एक द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज का नजारा आज देखने लायक था। मौका था कारगिल विजय दिवस का।बताते चलें कि मई 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठियों ने सरहद पार बंकर बना कर अचानक भारतीय सेना पर हमला बोल दिया था।तब तीनों सेनाओं के पराक्रमी सैनिकों ने न केवल उनका डटकर मुकाबला किया बल्कि दुश्मन को धूल चटाते हुए 26 जुलाई 1999 को टाइगर हिल को फतह भी किया और उस पर तिरंगा फहरा कर पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों से अपने पराक्रम का लोहा भी मनवाया।कार्यक्रम अध्यक्ष प्रिंसिपल घनश्याम दास ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल कंवर भारद्वाज ने आज उन अमर शहीदों को याद किया गया जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर देश की रक्षा की थी।सभी सेवारत एवं सेवानिवृत सैनिकों के प्रति श्रद्धा भाव ज्ञापित किया।उन्होंने अपने शहीद बेटे कैप्टन उमंग भारद्वाज की बहादुरी और अन्य जांबाजों की शहादत को सलाम किया।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए हरियाणा बटालियन गुरुग्राम के कर्नल संदीप सिंह औलख ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम में ब्ल्यूबेल्स स्कूल के विद्यार्थियों एवं एन.सी.सी तथा एन.एस.एस के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम का आयोजन एन सी सी अधिकारी प्रो.सुशील सैनी एवं प्रो. संगीता शर्मा ने किया।इस मौके पर उप प्राचार्य भूप सिंह,कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो.लीलमणी गौड़, डॉ राजकुमार शर्मा,प्रो.सुभाष,प्रो.सतपाल यादव,प्रो.गोविंद,प्रो. छतरपाल सहित 200 विद्यार्थी उपस्थित रहे।