सात दिवसीय समर कैम्प का तीसरा दिन— इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट प्रबंधन

सात दिवसीय समर कैम्प का तीसरा दिन— इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट प्रबंधन

आज 03/07/24 को माननीय प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्व के मार्गदर्शन में ईको क्लब इंचार्ज डॉ सोनम यादव ने इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट पदार्थो के प्रबंधन के बारे में एक सभा आयोजित किया । इस अवसर पर “श्री मोहित शर्मा , सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन” मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय आये। 

उन्होंने बच्चों को ई- अपशिष्ट पदार्थ क्या होते हैं (पुराने फ़ोन,पुराने कंप्यूटर , तारें, बल्ब आदि), उनको कैसे नष्ट करना है या कैसे मैनेज करना है आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। प्रधानाचार्य जी के नेतृत्व में विद्यालय में एक कॉर्नर भी स्थापित किया गया जहां ई-अपशिष्ट को रखा का सके और बाद में संबंधित जगहों पर भेजा जा सके ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال