एक पौधा अपनी माँ के नाम अभियान व बाल संस्कार शिविर

 एक पौधा अपनी माँ के नाम अभियान  व बाल संस्कार शिविर 

भारत विकास परिषद  महाराणा प्रताप शाखा गुरुग्राम द्वारा 29 जुलाई 2024 सोमवार को दो बाल शिविर व दो पौधा रोपण के कार्यक्रम आयोजित किए गये ।पहला कार्यक्रम सरकारी सीनियर सेकेंडरी  विद्यालय

 खेड़की दौला में आयोजित किया गया  जिसमे विद्यालय के प्राचार्य व छात्रों के साथ मिल के कुछ पोधे उपस्थित सदस्यों के माँ के नाम पर लगाये गये ।उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों के लिए बाल संस्कार का शिविर आयोजित किया गया जिसमें 150 बच्चों ने भाग लिया ।आज के इस बाल संस्कार शिविर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ के के खुराना पूर्व प्राचार्य डी ए वी  कॉलेज अंबाला शहर  थे ।उन्होंने रामायण  व  भगवद् गीता के संस्करण से संस्कार को जोड़ कर  कार्यशाला का आयोजन किया । प्रांतीय उपाध्यक्ष संपर्क श्री विवेकानंद तिवारी जी ने भारत विकास परिषद के संस्कार कार्यक्रमों पर रोशनी डाली । मंच संचालन श्री संदीप गुप्ता सचिव ने किया व धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया  श्री आर के गर्ग ने । कार्यशाला में सभी उपस्थित बच्चों को कॉपी पेंसिल व स्टेशनरी   भी बाँटी गई  ।दूसरा पौधा वितरण/रोपण कार्यक्रम का आयोजन व  बाल संस्कार शिविर  सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नरसिंहपुर गाँव  नज़दीक खेड़की दौला टोल में लगाया गया जिसमें मुख्य वक्ता थी श्रीमती रेखा तिवारी उपाध्यक्ष संस्कार व बाल संस्कार कार्यक्रम की संयोजक ।

 उन्होंने बच्चों को संस्कार के जीवन पर बहुमूल्य योगदान के बारे में कार्यशाला का आयोजन किया । डॉ खुराना ने बच्चों को रामायण  से संस्कार ग्रहण करने के लिए बताया । श्री सतपाल बेदी ने पौधा रोपण व उसके प्रदूषण मुक्ति अभियान पर चर्चा की । श्री आर के गर्ग ने सेवा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस बाल शिविर  में 130 बच्चों ने भाग लिया ।संस्कार के साथ साथ बच्चों को लेखन सामग्री , कॉपी पेंसिल व अन्य स्टेशनरी बाँटी गई ।श्री सतपाल बेदी जी इस पौधा  रोपण कार्यक्रम के व श्रीमती रेखा तिवारी बाल संस्कार शिवर के संयोजक थे ।मुख्य रूप से इन दोनों कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग रहा प्रांतीय उपाध्यक्ष संपर्क श्री विवेकानंद तिवारी ,डॉ के के खुराना अध्यक्ष,श्रीमति रेखा तिवारी उपाध्यक्ष संस्कार व संयोजक, श्री आर के गर्ग उपाध्यक्ष सेवा ,श्री सतपाल बेदी 



श्री संदीप गुप्ता सचिव  इतियादि । वन्दे मातरम्  से आरंभ हुए कार्यक्रम का समापन जन गण मन से हुआ । बच्चों, अध्यापक, प्राचार्य , परिषद से आये हुए सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान व राष्ट्रीय गीत गाया व भारत माता की जय  का उदघोष किया। डॉ खुराना अध्यक्ष भारत विकास परिषद  महाराणा प्रताप शाखा गुरुग्राम ने दोनों विद्यालय के प्राचार्य , अध्यापक गण , बच्चों व शाखा से आये हुए सभी सदस्य गण का धन्यवाद किया

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال