एक पेड़ मां के नाम मुहिम को आगे बढ़ाया दीपचंद फौजी ने
गुरुग्राम। रेखा वैष्णव।
एक पेड़ मां के नाम की मुहिम को जिला अध्यक्ष कमल यादव के नेतृत्व में आज दूसरे दिन भी जारी रखा बाबा मोहन राम गौशाला व मंदिर में पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध और संरक्षण बनने के लिए प्रयास कर रहे हैं हम सब मिलकर एक पेड़ मां के नाम नाम लगा कर उसका ठीक से पालन पोषण करें ताकि हम खुली हवा में सांस ले सके मेरी सभी अपील है कि हम इस बरसात के मौसम में अगर एक-एक पेड़ हम लगाए और लालन-पालन उसका करेंगे तो अवश्य ही प्रदूषण से मुक्ति भी मिलेगी और खुली हवा में सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं पैदा होगी
इसलिए हम सब क्षेत्रवासी प्रण करें की एक पेड़ हम अपने जीवन के लिए आवश्यक लगाएंगे दीपचंद फौजी जिला संयोजक पशुपालन और डेयरी विभाग के नेतृत्व में आज यह कार्यक्रम हुआ इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण किट्टू सत्येंद्र नंबरदार बूथ पालक जय भगवान बूथ अध्यक्ष और हमारे युवा टीम उपस्थिति रही