हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा स्कूल में बच्चों को पौधे किए गए वितरित।

हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा स्कूल में बच्चों को पौधे किए गए वितरित। 

`गुरुग्राम : 12 जुलाई 2024`


आज दिनांक 12.07.2024 को निरीक्षक कुलदीप, प्रबंधक थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम के नेतृत्व में हरियाणा में कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण तथा वातावरण को हरा-भरा रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए अतुल कटारिया स्कूल में बच्चों को पौधें वितरित किए। 


इस दौरान बच्चों को पर्यावरण का महत्व के बारे में जानकारी देते हुए पर्यावरण के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। बच्चों ने भी पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने की जिम्मेवारी ली।


गुरुग्राम पुलिस द्वारा वातावरण को शुद्ध, हरा भरा रखने के लिए बारिश के इस मौसम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। इस पौधारोपण अभियान में पुलिस कर्मचारियों के साथ साथ स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मानसून के दौरान पौधे लगाने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।


गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील भी करती है कि अपने आस-पास अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर उनकी देखभाल करके पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال