भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु
भगवान कृष्ण ने भागवत कथा के जरिए सत्य के मार्ग का अनुसरण करने का दिया ज्ञान: डॉ मुकेश शर्मा
गुरुग्राम: सिलोखरा गांव के सभी नागरिकों और श्रद्धालुओं के सहयोग से पंडित बदलू राम धर्मशाला मोती विहार सिलोखरा स्थित रामकृष्ण मंदिर में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। उक्त जानकारी देते हुए प्रमुख समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की कलश यात्रा में सिलोखरा, साउथ सिटी वन और मोती विहार की काफी संख्या महिला श्रद्धालुओं के साथ हजारों भक्त शामिल हुए। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि भगवान कृष्ण ने भागवत कथा के जरिए सत्य के मार्ग का अनुसरण करने का ज्ञान दिया। उसी ज्ञान के स्मरण और प्रकृति की रक्षा एवं जन कल्याण के लिए आयोजित इस भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शनिवार से शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर भव्य एवं विशाल कलश यात्रा निकाली गई। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि कथावाचक आचार्य कौशल किशोर जी वृंदावन वाले द्वारा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शायं 6 बजे तक भागवत कथा ज्ञान की वर्षा कर रहे हैं। 27 जनवरी को हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन होगा। भंडारा सुबह 11 बजे से हरि इच्छा तक जारी रहेगा। मुकेश शर्मा ने सिलोखरा के साथ आसपास के क्षेत्र के नागरिकों से निवेदन किया कि भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य का भागी बनें। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा से धर्म और कर्म का ज्ञान मिलता है। भागवत कथा से धार्मिक वातावरण स्थापित होता है प्रेम और सद्भाव जागृत होता है।