सात दिवसीय समर कैम्प का पाँचवां दिन— ऊर्जा संरक्षण


आज 05 july 2024 को माननीय प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्व के निर्देशन में ईको क्लब इंचार्ज डॉ सोनम यादव और आरती ने ऊर्जा संरक्षण के लिए छात्राओं के साथ एक सभा आयोजित की जिसमें ऊर्जा के प्रकार , ऊर्जा को कैसे प्रयोग किया जा सकता है, नवीकरणीय और अनवीकरणीय ऊर्जा क्या होती है आदि के बारे में बताया गया।

ईको क्लब के अंतर्गत एक energy saving टीम का भी गठन किया गया। इस टीम में 9-12 के लगभग 25 बच्चों को शामिल किया गया जो रोज़ छुट्टी के बाद हर कक्षा कक्ष में जाकर पंखे और बल्ब आदि को चेक किया करेंगे।

साथ ही ईको टीम भी समय समय पर पेट्रोलिंग करती रहेगी। 

इस अवसर पर बच्चों से ऊर्जा संरक्षण पर विभिन्न पेंटिंग्स और स्लोगन बनवाये गये। अंत में कार्यक्रम का समापन बच्चों द्वारा पौधारोपण से किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता श्री रामकिशन, डॉ एकता और श्रीमती उर्मिला रसायन विज्ञान प्रवक्ता, हिन्दी प्रवक्ता श्री नवीन भी उपस्थित थे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال