सहज़शक्ति फाउंडेशन ने मनाया फाउंडेशन दिवस।

 


गुरुग्राम। रेखा वैष्णव। सहजशक्ति फाउंडेशन ने आर्टमिस हॉस्पिटल में तीसरे फाउंडेशन दिवस का कार्यक्रम मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती परवीन जोशी जी और अति विशेष अतिथि विश्व प्रसिद्ध आरजे श्री नितिन ख़ुराफ़ाती जी, विशेष अतिथि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सेक्रेट्री विकास कुमार जी, भाजपा हरियाणा प्रदेश  महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती अलिशा तोमर जी, एनजीओ प्रकोष्ठ गुरुग्राम अध्यक्ष श्रीमती पूनम भटनागर जी, फ्रंटलाइन ग्रुप अध्यक्ष व दिल्ली भाजपा पूर्व पूर्वांचल उपाध्यक्ष सोनिया सिंह जी,  विशेष अतिथि के रूप में आर्टमिस हॉस्पिटल से डॉ आशु जैन व श्री फ़रीद ख़ान सहज़शक्ति फाउंडेशन के स्किल डेवलपमेंट पार्टनर सिंगर प्राइवेट लिमिटेड से एचआर और सीएसआर हेड श्रीमती अल्पना सरना और जितेंद्र उपस्थित थे। सिंगर लिमिटेड से अल्पना सरना के साथ उनकी पूरी टीम उपस्थित थी। अन्य विशेष अतिथि श्री रवि जोशी जी,  प्रतिभा जोशी जी, ममता श्रीवास्तव जी उपस्थित थे।

सहज़शक्ति फाउंडेशन ज़रूरत मंद बच्चो के लिये मुफ़्त शिक्षा के अन्तर्गत स्कूल चला रही है जहाँ सत्तर बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और मिड डे मील की भी सुविधा का लाभ उठा रहे हैं । 

सिंगर लिमिटेड के साथ सिंगर सिलाई स्कूल चल रहा है। 

सहजशक्ति फाउंडेशन पोषण पर भी काम करती है जो अनु सहदेव के नेतृत्व में बच्चो और महिलाओं को सही पोषण के बारे में जागरूक करती है 

सहजशक्ति  की आरती कुलकर्णी के दिशा निर्देश में  पर्यावरण में सुधार में भी सहभागिता होगी। 

मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती परवीन जोशी जी ने बताया सहजशक्ति फाउंडेशन बच्चो और महिलाओं के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक , गणेश वंदना , ग्रुप डांस और महिलाओं ने ग्रुप सिंगिंग की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी 

गुरुग्राम रेड क्रॉस सेक्रेटरी श्री विकास जी ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी आने वाले प्रोजैक्ट्स पर सहज़शक्ति के साथ काम करेगी। 

श्रीमति सोनिया सिन्हा जी ने सहज़शक्ति फाउंडेशन की पूरी टीम की सराहना की। आरजे नितिन ख़ुराफ़ाती ने कहा की वे ज़रूरत अनुसार एनजीओ की हेल्प करते रहेंगे। सहज़ शक्ति की टीम से कोषाध्यक्ष पूनम जैन ने मंच का संचालन किया और बताया कि पिछले तीन साल से से हम लगे हुए है और  सभी के सहयोग से आगे भी ऐसे ही काम करते रहेंगे। 

कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर में कंचन कालरा, ऋतु सक्सेना, ख़ुशी सक्सेना, शेफाली श्रीवास्तव, डॉ पारुल खुराना, मीनाक्षी सक्सेना, दीपशिखा श्रीवास्तव, डॉ शालिनी चौधरी,  श्वेता रायज़ादा, हिमांशी चावला, शिल्पी खन्ना तथा अन्य लोगो को सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से योगेन्द्र श्रीवास्तव भी उपस्थित थे सेंटर फॉर साइट से लोकेश और शिरीष भी उपस्थित थे सहज़शक्ति की टीम से पूनम जैन, अनिल मल्होत्रा, अनु सहदेव, अंजना जी, गीता प्रशर, कविता मूंजाल, आरती कुलकर्णी, मेघा शर्मा, विक्रम चौहान, रचना मेहता, नवदीप वाधवा, ईशा वाधवा, ऋतु परवार, बीरेन्द्र कुमार सिन्हा, लिनेशा रंजन, आदिया सिंह, शशांत यादव, आयान, आधार्व खड़े, नियोनिका, उत्सव बिस्ट उपस्थित थे।

बनारस से हथकरघा उद्योग में लगे हुए श्री  सर्वेश श्रीवास्तव ने अपने बनाए उत्पादों से सबका मन मोह लिया 

सभी विशेष अतिथियों ने हैंडलूम के सभी सामानों की बहुत प्रशंसा की

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال